आज केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद भाजपा कार्यलय में प्रेस वार्ता कर रहे हैं. इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधते हुए गंभीर आरोप लगायें.
केंद्रीय मंत्री का बयान:
रवि शंकर प्रसाद ने कांग्रेस से सवाल करते हुए कहा कि क्या देश की सेना के मनोबल को तोड़ना ही कांग्रेस पार्टी का एक मात्र उद्देश्य बचा है?
उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी पाकिस्तान के आतंकवादियों के हौसले को मजबूत करने का काम कर रही है.
केन्द्रीय मंत्री ने कहा, “जब पूरा देश भारतीय सेना के जवानों और अधिकारीयों के साहस पर गर्व कर रहा था तो राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक को खून की दलाली कहा था.”
उन्होंने कहा, कांग्रेस ने आज बहुत गंभीर आरोप लगाया है.
कांग्रेस एक मेन स्ट्रीम पार्टी नहीं रही
रवि शंकर प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि सीडी कहां से आई उसपर सवाल उठाया जा रहा है.
‘कांग्रेस की टिप्पणियों से पाकिस्तान खुश होगा’
‘कारगिल विजय पर भी कांग्रेस ने सवाल उठाए’
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 58 साल राज किया. परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि 50 साल एक परिवार ने राज किया.
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, ‘राहुल गांधी से कुछ उम्मीद नहीं कर सकते’
वहीं सोनियां गांधी के एक बयान पर राहुल पर हमला करते हुए कहा कि उनकी माता जी ने मौत के सौदागर कहा था.