सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद का बड़ा बयान सामने आया है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के अंतिम दिन यानी आज पार्टी नेताओं का ज्यादा ध्यान 2019 के चुनावों पर रहा. इस दौरान पीएम मोदी ने अजय भारत और अटल भाजपा का नारा दिया. कार्यकारिणी के आखिरी दिन मंत्री रविशंकर ने बोला की जो सत्ता में फेल रहे,वो विपक्ष में भी फेल रहे है.
रविशंकर प्रसाद का बयान:
- हमारी नीति भी है,रणनीति भी है
- पीएम ने कहा हमें कहीं भी चुनौती नजर नहीं आती,
- जो सत्ता में फेल रहे,वो विपक्ष में भी फेल रहे,
- विपक्ष ने कभी अहम सवाल नहीं उठाया,
- 2019 चुनाव 48 साल बनाम 48 महीनें.
- 4 दशकों का कांग्रेस काल याद दिलाएंगे,
- विपक्ष मुद्दों पर नहीं झूठ पर लड़ता है.
- महागठबंधन का कोई ठिकाना नहीं,
- महागठबंधन में ऐसे लोग जो आंख नहीं मिलाते,
- आम्बेडकर की जयंती को हमने मनाया.
कांग्रेस पर हमला:
इस कार्यकारिणी के बाद बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया. भाजपा कार्यकारिणी के बाद कांग्रेस पर जमकर हमला किया गया.
वही इस कार्यकारिणी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी 2019 के चुनावों की तैयारियों के अलावा अटल बिहारी वाजपेयी के योगदान पर बात की.
पीएम मोदी का बयान:
पीएम मोदी ने 2019 चुनाव का नारा दिया
- अजेय भारत, अटल भाजपा का नारा
- हमने बिना किसी भेदभाव के योजनाएं दी
- रणनीति के तहत विपक्ष को जवाब देंगे
- 5 करोड़ लोग गरीबी से उभरे
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”देश की बड़ी खबरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”national_categories” orderby=”date”]