महाराष्ट्र की शिवसेना के विधायक रविन्द्र गायकवाड़ द्वारा एक हवाई यात्रा के दौरान एयर इंडिया के कर्मचारी के साथ की गयी बदसलूकी का मामला अब तूल पकड़ चुका है. बता दें कि आज यह मामला बजट सत्र के अंतर्गत चल रही लोकसभा की कार्यवाही के दौरान भी उठाया गया. आपको बता दें कि यह मुद्दा शिवसेना के विधायक आनंदराव अडसूल द्वारा उठाया गया है. दरअसल इस मामले के होने के बाद से ही गायकवाड़ पर हवाई यात्रा करने पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी है. जिसके बाद यह मामला आज लोकसभा की कार्यवाही के दौरान उठाया गया है.
उड्डयन मंत्री के अनुसार नियम सबके लिए एक :
- लोकसभा में बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान शिवसेना के विधायक रविन्द्र गायकवाड़ का मुद्दा उठाया गया.
- दरअसल गायकवाड़ द्वारा एक हवाई यात्रा के दौरान एयर इंडिया के एक कर्मचारी पर चप्पल उठाने का आरोप है.
- जिसके बाद से ही उनका हवाई सफ़र एयर इंडिया द्वारा रद्द कर उन्हें ब्लैक लिस्ट में डाल दिया गया है.
- जिसके बाद अब यह मामला तूल पकड़ चुका है साथ ही आज इस मुद्दे पर सदन में चर्चा हुई थी.
- बता दें कि लोकसभा में यह मुद्दा आज शिवसेना के विधायक आनंदराव अडसूल द्वारा उठाया गया है.
- जिसके बाद इस मामले पर केंद्रीय उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू द्वारा एक बयान दिया गया.
- अपने इस बयान के तहत उन होने कहा है कि नियम सबके लिए एक होता है फिर चाहे वह मंत्री क्यों ना हो.
- जिसके बाद अब शिवसेना के विधायकों द्वारा इस मामले के अंतर्गत लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन से मुलाकात की गयी है.
- जिसके बाद शिवसेना को उम्मीद है कि इस मामले को कुछ सकारात्मक दिशा मिलेगी.
- आपको बता दें कि मीडिया से मुखातिब होते समय गायकवाड़ द्वारा एयर इंडिया के कर्मचारी को दोषी ठहराया गया था.
- साथ ही अपनी गलती ना मानते हुए उस कार्यकर्ता से मांफी मांगने की बात कही थी.