ग्रामीण इलाकों में नोटबंदी के बाद नकदी सकंट अभी भी बरकरार है जिसपर भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैकों को निर्देश दिया है कि उन्हें सप्लाई किए गए कुल नोटों में से कम से कम 40% नोट ग्रामीण इलाकों में भेजे जाएं.
गाँवों में भेजे जाएँ छोटे नोट :
- हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक ने बैंकों को निर्देश दिए हैं.
- जिसके तहत बैंक को ग्रामीण क्षेत्रों में मुद्रा पहुंचाने के आदेश दिए हैं.
- बैंकों को निर्देशित किया गया है कि सप्लाई में आई मुद्रा का 40% ग्रामीण इलाकों को दिया जाए.
- दरअसल नोटबंदी के बाद से ही गाँवों में पैसा नहीं है.
- मुद्रा सप्लाई में आते ही इसे शहरों में बाँट दिया जाता है.
- और गाँवों को बहुत ही कम भाग मिल पाता है जिससे लोग त्रस्त हैं.
- जिसके बाद RBI ने कहा है कि जो नोट सप्लाई में आते हैं उनका 40% इन्हें दिया जाए.
- साथ ही यह आदेश भी दिया है कि गांवों में भेजे गए पैसे 500 रुपए और 100 रुपए के छोटे नोटो में हों.