Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
India

शिकागो में बोले आरबीआई गवर्नर, वोडाफोन ने अब तक नहीं दिया एक भी पैसा!

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन ने ब्रिटेन की दूरसंचार कंपनी वोडाफोन के जारी विवाद में अपना पक्ष पेश करते हुए शुक्रवार को शिकागो बूथ स्कूल में एक आयोजन के दौरान कहा कि ब्रिटेन की इस दूरसंचार कंपनी ने मांग के बदले अब तक ‘एक नया पैसा तो चुकाया नहीं है’।

शिकागो बूथ स्कूल के एक कार्यक्रम में आरबीआई गवर्नर ने कहा कि भारत अपने देश में निवेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राष्ट्र की व्यपार संधि को अधिक अनुकूल बनाने की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है, और विश्वसनीय कर प्रणाली लागू करना इन्हीं प्रयासों का हिस्सा है।

ऐसे समय में जब भारत विश्व के सामने विश्वसनीय टैक्स प्रणाली को लागू करने की वकालत करता हैं, तो वोडाफोन का विवाद हमेशा सामने लाया जाता है। रघुराम राजन ने आगे कहा कि जब भी हम टैक्स के विषय की बात करते हैं तो वोडाफोन जैसे मामले हम पर उछाले जाते हैं।’

आरबीआई चीफ ने याद दिलाते हुए कहा कि वोडाफोन ने अभी तक एक नया पैसा भी नहीं जमा किया है। हम एक विश्वसनीय ढांचा खड़ा करने के लिए अथक परिश्रम कर रहें हैं। एक चीज को पाने के लिए हम लगातार प्रयास कर रहें हैं, और हमारी सरकार भी कहती रही है कि किसी एक विशेष मामले के लिए पूरी व्यवस्था को नहीं बदला जा सकता है।

Related posts

ओड़िशा : बाढ़ से बहा रेलवे पुल, आवागमन पर लगी रोक!

Deepti Chaurasia
7 years ago

IAF-AN-32 की तलाशी अभियान में तेजी, सैटलाइट से खोजा जा रहा विमान

Kamal Tiwari
8 years ago

UAE का सैन्य बल राजपथ पर कर रहा अभ्यास, गणतंत्र दिवस पर करेगा परेड!

Vasundhra
8 years ago
Exit mobile version