नोटबंदी के बाद लोगों की समस्याएँ कम होने का नाम नही ले रहीं हैं । बता दें कि देश भर में लोग अब भी बैंक और एटीएम के बाहर लाइनों में लगे हुए हैं । हाल ये हैं की ज़्यादातर एटीएम में पैस नही पहुँच रहे हैं। जिन एटीएम में पैसे पहुँच रहे हैं वहां पर इस ठण्ड के मौसम में भी लोग रात में भी लाइनों में दिखाई देते हैं ।लेकिन लोगों कि समस्या कब तक ख़त्म होगी इसका अभी कोई जवाब लोगों को नही मिल रहा है। RBI गवर्नर उर्जित पटेल भी ये बताने से कतरा रहे हैं कि ये समस्याएँ कब खत्म होंगी।
उर्जित पटेल के गोलमोल जवाबों से लोगों उलझन और बढ़ी
- नोटबंदी के बाद लोगों को कैश से सम्बंधित समस्याओं का रोज़ सामना करना पड़ रहा है।
- लेकिन अभी लोगों को अभी इस बात का जवाब नही मिला है की आखिर कब ये समस्याएँ खत्म होंगी।
- कल हुई एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान RBI गवर्नर उर्जित पटेल ने या तो गोलमोल जवाब दिए या खामोश रहे।
- रिजर्व बैंक द्वारा ऐसे जवाब दिए जाने से लोगों कि उलझन और बढ़ गई है।
कांफ्रेंस के दौरान पूछे गए इन सवालों पर उर्जित रहे खामोश बाकी RBI मेम्बरों ने दिए जवाब
- कब दूर होगी कैश की किल्लत ?
- कैश निकालने की सीमा कब तक रहेगी?
- क्या 1000 का नया नोट आएगा?
- क्या पुराने नोट जमा करने की तारीख बदलेगी?
ये भी पढ़ें :लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी जुनैद अहमद को भारतीय सुरक्षा बलों ने मार गिराया