नोटबंदी के बाद लगातार सवालों के घेरे में रहे भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के सामने पेश हुए. जहाँ पटेल ने नोटबंदी को लंबे समय के लिए फायदेमंद बताया है.
हालात सामान्य बनाने के लिये हो रही त्वरित कार्यवाही :
- RBI गवर्नर उर्जित पटेल संसद की लोक लेखा समिति (पीएसी) के सामने पेश हुए.
- जहाँ उन्होंने पीएसी से कहा कि शहरी इलाकों में पर्याप्त करेंसी पहुंचाई गई है.
- साथ ही कहा कि हालात को सामान्य बनाने के लिये त्वरित कार्यवाही हो रही है.
- उन्होंने बताया कि RBI ट्रांजेक्शन कॉस्ट कम कराने के लिए सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ लगातार संपर्क में है.
- साथ ही कहा कि डिजिटल पेमेंट पर लगने वाले ट्राजैक्शन कॉस्ट को कम करने के लिए आरबीआई काम कर रही है.
- इसके साथ बताया कि सभी स्टेकहोल्डर बैंक एजेंसी से बात चल रही है.
- पटले ने नोटबंदी पर सवाल पूछे जाने पर कहा कि इससे सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) पर थोड़े समय के लिए ही असर होगा.
- परंतु लंबे समय में यह देश के लिए फायदेमंद होगा.