ऊर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली कमेटी एमपीसी अपनी पहली मौद्रिक समीक्षा पेश करेगी, जिसमें कुछ बड़े ऐलान किए जा सकते हैं.
ऊर्जित पटेल के लिए मंगलवार का दिन अहम-
- हाल में बनाई गई ऊर्जित पटेल की अध्यक्षता वाली मोनेटरी पॉलिसी कमेटी (एमपीसी) अपनी पहली मौद्रिक समीक्षा पेश करेगी.
- जिसके अंतर्गत कुछ बड़े एलान किये जा सकते है.
- विशेषज्ञों का कहना है कि समिति को मुद्रास्फीति से जुड़े और आंकड़ों का अभी इंतजार है.
- एमपीसी अपनी पहली मौद्रिक नीति समीक्षा में पॉलिसी रेट के मामले में यथास्थिति बनाए रख सकती है.
यह भी पढ़ें: ‘बैड बैंक’ का कॉन्सेप्ट भारत में लाने पर किया जा सकता है विचार
नीतिगत दर में बदलाव नहीं-
- बैंक आफ महाराष्ट्र के प्रबंध निदेशक तथा मुख्य कार्यपालक अधिकारी आर.पी. मराठे ने बताया कि पॉलिसी रेट में बदलाव के आसार नहीं है.
- थोक मूल्य सूचकांक और खुदरा मूल्य सूचकांक आधारित दोनों मुद्रास्फीति बहुत नरम नहीं हुई हैं.
- उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि रिजर्व बैंक नीतिगत दर यानी पॉलिसी रेट में बदलाव करने जा रहा है.’
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी दशहरा के अवसर पर रामलीला देखने आएंगे लखनऊ!
पटेल ने दिया था मुद्रास्फीति पर जोर देने की बातों पर बल-
- ऊर्जित पटेल ने रिज़र्व बैंक के लिए मुद्रास्फीति पर जोर देने की बात कही थी.
- उस समय वह पूर्व गवर्नर रघुराम राजन के डिप्टी थे.
- ऐसे में विश्लेषकों का कहना है कि इसकी संभावना कम ही है.
- वह खासकर लक्षित मुद्रास्फीति के मसौदे के तहत कीमत वृद्धि को लेकर अपने रख में कोई बदलाव लाएंगे.