सरकार द्वारा लिए गये नोटबंदी के निर्णय का आज 14वां दिन है. जिसके बाद अभी भी देश अपने ज़रूरी काम छोड़ कर बैंक और एटीएम की लाइन में खड़ा हुआ है. सरकार ने शादी वाले घरों को ढाई लाख रुपये बैंक से निकालने की राहत दी है, लेकिन रिजर्व बैंक के नए आदेशों के बाद ये राहत कम और आफत ज्यादा लग रही है.
RBI की गाइडलाइन ने छुड़ाए पसीने :
- हाल ही में सरकार द्वारा नोटबंदी के फैसले के बाद जहाँ देश एक ओर रुक सा गया है.
- वही दूसरी ओर सबसे ज़्यादा मुसीबत शादी वाले घरों पर पड़ी है.
- शादी की राहत पर विरोधी भी मोदी सरकार को घेर रहे हैं.
- प्रधानमंत्री ने वादा किया था कि नोटबंदी के बाद बेईमानों की तो खैर नहीं.
- परंतु जो ईमानदार हैं उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा.
- लेकिन आरबीआई की नई गाइडलाइन पर अगर आप नजर डाल लें तो पसीने छूट जाएंगे.
- हाल ही में सरकार ने शादी के लिए ढाई लाख रुपये निकालने की छूट दी थी.
- जिसके चार दिन बाद अब आरबीआई ने इसको लेकर एक गाइडलाइन जारी की है.
- जिसके तहत जिनके घर में शादी है वो 30 दिसंबर तक अपने अकाउंट से 5 लाख रुपए निकाल सकते हैं.
- बशर्तें आपके अकाउंट में यह पैसा 8 नवंबर से पहले जमा हुए हों.
- वहीं पैसा तभी निकाल पाएंगे जब शादी 30 दिसंबर या उससे पहले हो.
- इसके साथ ही पैसा या तो दूल्हा-दुल्हन या फिर उनके माता-पिता में से एक व्यक्ति ही निकाल पाएगा.
- वर-वधु पक्ष अलग-अलग 5 लाख रुपए निकाल सकते हैं.
- यह स्थापित होना चाहिए कि जिन लोगों को यह पैसा दिया जाना है, उनके बैंक अकाउंट नहीं हैं.
- प्रमाण के तौर पर शादी का कार्ड, शादी से जुड़े खर्चों में एडवांस पेमेंट की रसीद भी देनी होगी.
- इसके अलावा शादी के कार्ड के साथ वर-वधु की पूरी जानकारी भी देनी होगी.