रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने बैंक खातों में अचानक पांच लाख रूपये से ज्यादा जमा करने वाले के खातों पर शिकंजा कस दिया है। वहीं जनधन सहित छोटे खातों में एकदम से आई 2 लाख रूपये से ज्यादा की रकम वाले खातों से निकासी पर रोक लगा दी है। आरबीआई के इस नये कदम से कई बैंक में खातें बंद कर दिए गए है। जिससे वापस चालू करने के लिए खाताधारकों को आरबीआई के नए निर्देशों का पालन करना होगा।
आरबीआई की नोटिफिकेशन :
- आरबीआई ने अपने नए नोटिफिकेशन में नोटबंदी के बाद पांच लाख रूपये और छोटे खातों में 2 लाख से अधिक जमा करने वालों पर नकेल कस दी है।
- इन खातों से निकासी और रूपये ट्रांसफर करने के लिए खाते को पैन कार्ड से जोड़ना होगा।
- इसके आलावा खाताधारक फॉर्म 60 जमा भी जमा कर सकते है।
- आरबीआई को सूचना मिली थी कि कई खातों में ‘नो योर कस्टमर’ (केवाईसी) के निर्देश का पालन नहीं हो रहा है।
- आरबीआई ने यह भी स्पष्ट किया है कि इन सब निर्देश को पूरा करने वाले खातों की भी जांच हो सकती है।
- किसी भी खातें में नोटबंदी के बाद अचानक धन बढ़ा होगा तो उसकी स्पष्टिकरण जरूरी है।
- वहीं छोटी बचत खाते में 1 लाख सालाना जमा सीमा तक वाले खातों से 10 हजार महीना की निकासी को कायम रखा जाएगा।