पीएम मोदी द्वारा 500 और 1000 रूपये के नोट बैन किये जाने के बाद देश में बैंकों के बाहर गंभीर स्थिति बनी हुई है । बैंक में नोट की कमी के चलते देश के लोगों को ख़ासा दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। कई जगहों पर लोगो ने ये आरोप लगाया की उन्हें नंबर दे कर सुबह से शाम तक लाइन में खड़ा रखा गया लेकिन शाम को जब उनका नंबर आया तो बैंक में पैसे समाप्त हो चुके थे। लोगों की परेशानियों को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने पैसा पहुँचाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। दूर दराज़ के इलाकों में पैसा पहुँचाने के लिए RBI एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहा है। बता दें कि झारखंड के बोकारो शहर में वायु सेना के हेलिकॉप्टर से कैश भेजा गया।

RBI ने युद्ध स्तर पर शुरू किया बैंकों में पैसे पहुँचाने का काम

  • नोट बंदी के बाद देश में लोगों का बुरा हाल ।
  • हालांकि RBI का कहना है की पैसों की कोई कमी नही है।
  • लेकिन इसके बावजूद कई बैंकों में लम्बी लाइन लगाने के बाद भी लोगों को पैसा नही मिल पा रहा है।
  • लोगों की परेशानियों को देखते हुए भारतीय रिज़र्व बैंक ने पैसा पहुँचाने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है।
  • रिज़र्व बैंक द्वारा टास्क फाॅर्स का गठन किया जा रहा है।
  • साथ ही दूर दराज़ के इलाकों में पैसा पहुँचाने के लिए RBI एयरफोर्स के हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल कर रहा है।
  • बता दें कि झारखंड के बोकारो शहर में वायु सेना के हेलिकॉप्टर से कैश भेजा गया।
  • बता दें कि पीएम मोदी ने कल रात अपने आवास पर आर्थिक मामलों पर समीक्षा बैठक बुलाई।
  • बैठक के बाद वित्त सचिव ने कहा कि इस बैठक में बहुत से अहम फैसले लिए गए हैं
  • जिसके अंतर्गत देश में 24 नवंबर तक टोल टैक्स हटा दिए गए हैं
  • साथ ही एटीएम की कैश लिमिट भी बढ़ा दी गई है
  • वित्त सचिव शक्तिकान्त दास ने लोगों से अपील करते हुए कहा है की परेशान होने की जरूरत नहीं है।

ये भी पढ़ें :नोट बैन का दिखा असर कश्मीर घाटी में लौटी शांति, बच्चे पहुंचे स्कूल!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें