BSF यानी बॉर्डर सिक्यूरिटी फ़ोर्स को अब भारतीय रिज़र्व बैंक जल्द ही अपने अंतर्गत ट्रेनिंग देगा, जिसके बाद माना जा रहा है कि सीमाओं पर होने वाली नोटों की तस्करी में रोकथाम हो सकेगी. बता दें कि बीएसफ व बैंक द्वारा इस प्रशिक्षण पर विचार किया जा रहा है. जिसकी मदद से सेना बड़ी ही आसानी से नकली नोटों को पकड़ सकेगी.
पिछले महीने पकड़ी गयी थी खेपें :
- सीमा पार आये दिन नकली नोटों की खेपें पकड़ी जाने के बाद अब सेना सतर्क हो गयी है.
- जिसके तहत अब सेना अधिकारी रिज़र्व बैंक के साथ बातचीत कर रहे हैं.
- जिसके बाद अब माना जा रहा है कि बैंक द्वारा सेना को नकली नोट पकड़ने का अभ्यास कराया जाएगा.
- बता दें कि इस अभ्यास के साथ ही सेना बड़ी ही आसानी से इन नोटों की पहचान कर सकेगी
- आपको बता दें कि गत माह भी सेना द्वारा 2000 के नोटों की खेपें पकड़ी जा चुकी है.
- दरअसल खेपों की इतनी बड़ी संख्या में बरामद होने के साथ ही सेना की चिंता बढ़ गयी है.
- गौरतलब है कि 2000 के नए नोटों में दिए गए सुरक्षा के फीचर में से काफी कुछ नक़ल किया जा चुका है.
- जिसके बाद पकिस्तान व बांग्लादेश की सीमाओं पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
- साथ ही अब नोटों की पहचान होना सेना के लिए सख्त आवश्यक हो गया है.