नोटबंदी के बाद से ही जनता द्वारा लगातार कैश की किल्लत का सामना किया जा रहा था. जिसे अब सरकार द्वारा हटा दिया गया है. बता दें कि इसके बाद अब आप बड़ी आसानी से बैंक व एटीएमों से पैसे निकाल सकेंगे.
बचत खाताधारकों को करना होगा इंतज़ार :
- नोटबंदी के बाद सरकार द्वारा लगातार कोशिशें की जा रही है कि आम जनता की दिक्कतें कम की जा सकें.
- इसी बीच खबर है कि अब सरकार द्वारा पैसे निकालने की सीमा को हटा दिया गया है.
- हालाँकि यह सीमा अभी करंट खाताधारकों के लिए ही शुरू की गयी है.
- जिसके तहत 1 फरवरी से कैश की किल्लतों में कमी आनी शुरू हो सकती है.
- गौरतलब है कि सरकार ने पैसे निकाले की लिमिट को खत्म करने का ऐलान किया है.
- परंतु अभी बचत खाताधारकों को इस सीमा के ख़त्म होने का इंतज़ार करना होगा.
- आपको बता दें कि यह सीमा करंट खातों के अलावा नकद ऋण खातों व ओवरड्राफ्ट खातों के लिए भी ख़त्म कर दी गयी है.
- इसके अलावा सरकार द्वारा एटीएमों से भी पैसे निकालने की लिमिट को अब ख़त्म कर दिया गया है.
- जिसके बाद करंट खाताधारक आसानी से पैसे निकाल सकेंगे.
- आपको बता दें कि बचत खाताधारकों के लिए अभी सीमा 24,000 ही है.
यह भी पढ़ें : बजट 2017-18 : सर्विस टैक्स होगा 18%, सेवाओं से जेबें होंगी ढीली!