जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आज वित्तमंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में 14वीं GST की बैठक चल रही है. इस बैठक के लिए अरुण जेटली ख़ास तौर पर श्रीनगर अपने दो दिन के दौरे पर आये हुए हैं. इस बैठक में वस्तु एवं सेवा कर से जुड़ी कई अहम बातों पर चर्चा की जानी है. जिसके बाद यदि घाटी में लागू होने वाले GST बिल में रियल एस्टेट भी जुड़ गया तो तरह के कदम वाला जम्मू-कश्मीर पहला राज्य बन जाएगा.
GST को लेकर घाटी में लागू होंगे अपने अलग नियम :
- जम्मू-कश्मीर में आज 14वीं GST की बैठक की जा रही है जिसमे खुद अरुण जेटली भी शामिल हैं.
- आपको बता दें कि इस बैठक के लिये वे ख़ास तौर पर श्रीनगर आये हुए हैं.
- साथ ही इस बैठक में सभी राजनैतिक दिग्गज शामिल हुए हैं जो इस मामले पर अपनी राय रख रहे हैं.
- आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर का देश के संविधान में एक अलग दर्जा है.
- जिसके तहत जहाँ देश भर में GST बिल को पास किया जा रहा है वही घाटी में इस बिल के अपने ही नियम होंगे.
- राज्य वित्तमंत्री हसीब द्रबू के अनुसार यदि GST बिल में रियल एस्टेट को जोड़ दिया जाता है,
- तो जम्मू-कश्मीर ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बन जाएगा जो कि एक ऐतिहासिक कदम होगा.
- बता दें अब तक के GST बिल के अनुसार शराब, पेट्रोलियम और रियल एस्टेट को इस बिल से अलग रखा गया है.
- जिसके बाद यदि इस बिल में रियल एस्टेट को जोड़ा जाता है तो यह एक ऐतिहासिक कदम होगा.