प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा नई दिल्ली नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय के आडिटोरियम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में छात्र छात्राओं एवं युवाओं के लिए लिखी गई प्रेरणादायक पुस्तक ‘एग्जाम वारियर्स’ के विमोचन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को किताब के लिए बधाई दी। कहा कि किताबें मानव जीवन की सच्ची और अच्छी दोस्त होती है। उन्होंने इस पुस्तक के माध्यम से जीवन के सफलता के कुछ मंत्र दिए हैं और भारतीय मंत्रों की महत्ता भारतीय समाज से अधिक और कौन समझ सकता है।
बताया कि जीवन में छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा के लिए ही नहीं अपितु जीवन के सफलता के लिए सहायक हो सकतीं है। इस पुस्तक में बड़ी सहजता और सरलता के साथ समाजिक उदाहरण के साथ समझाया गया है कि हम जीवन में किसी भी परीक्षा अथवा सफलता को कितनी सहजता के साथ उत्तीर्ण कर सकतें है। कहा कि परीक्षा के दौरान छात्रों पर परिवार, शिक्षक आदि का मानसिक दबाव बहुत ज्यादा बढ़ जाता है जिससे कि वह तनाव में रहने लगते है एवं उनकी एकाग्रता भंग हो जाती है। फिर घबड़ाहट के चलते सब कुछ जानते हुए भी वह कुछ नहीं लिख पाता है।
कहा कि हम सबको परीक्षा को उत्सव, उत्साह एवं उल्लास के साथ मनाना चाहिए। जब आप इस पुस्तक का अवलोकन करेंगे तो पता चलेगा कि इस पुस्तक में जीवन में परीक्षा के लिए कितने उपयोगी मंत्र दिए गए हैं। इस पुस्तक में प्रधानमंत्री जी ने बताया है यदि आपको परीक्षा के दौरान घबड़ाहट होती है तो आराम से बैठ जाइए और तीन बार लम्बी सांसे लीजिए और देखिए कि कैसे आपकी घबड़ाहट छू-मंतर हो जाती है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने समय का सही सद्उपयोग करने की नसीहत दी और कहा कि समय का सही सद्उपयोग करें और तनाव मुक्त होकर 4 से 6 घण्टे की निन्द लेना आवश्यक है। इस दौरान खेल के जीवन में उपयोग को भी बताया। उन्होंने पुस्तक में दिए गए 25 मंत्रों को जीवन में उतारने की सलाह दी।