मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने सस्ते प्लान और जियो ऑफर से दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल की कमर तोड़ दी है। जियो के आने से सबसे ज्यादा नुकसान एयरटेल का पहुंचा है। इससे भारती एयरटेल के मुनाफे में 55 फीसदी की भारी गिरावट आई है। इस गिरावट के साथ भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही शुद्ध लाभ 503.7 करोड़ रुपये पर आ गया है।
रिलायंस जियो से दूरसंचार कंपनियों में कड़ी प्रतिस्पर्धा
- भारती एयरटेल का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में शुद्ध लाभ 54.54 प्रतिशत गिर गया।
- जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,108.10 करोड़ रुपये था।
- यह चार साल में भारती एयरटेल का सबसे कम लाभ है।
यह भी पढ़ें – डोनाल्ड ट्रम्प ने दिया प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका आने का न्योता!
- एयरटेल ने कहा कि एक नए ऑपरेटर (जियो) द्वारा लूट मचाने वाली दरों के ऑफर के कारण पिछली तिमाही उथल-पुथल से भरी रही।
- इसी कारण दूसंचार कंपनियों का मुनाफा प्रभावित हो रहा है।
- एयरटेल ने कहा कि बेहतर सेवा देने के कारण कंपनी की बाजार हिस्सेदारी 33 प्रतिशत के उच्च स्तर पर पहुंच गई है।
- हांलाकि इस दौरान उसका कुल राजस्व 2.85 फीसदी की गिरावट के साथ 23,415.6 करोड़ रुपए रह गया है।
यह भी पढ़ें – CM अखिलेश के प्रचार वाहन में लगी प्रियंका, राहुल की तस्वीर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें