मुकेश अंबानी द्वारा संचालित रिलायंस जिओ व नोटबंदी के समय में ऑनलाइन वॉलेट का दिग्गज paytm अब मुसीबत में फंसते नज़र आ रहे हैं. दरअसल इन दोनों ही कंपनियों ने देश के प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर अपने विज्ञापनों में इस्तेमाल की थी जिसके बाद अब केंद्र सरकार द्वारा इन दोनों को नोटिस भेज दिया गया है.
संप्रतीक और नाम का (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मामला :
- टेलिकॉम दिग्गज रिलायंस जिओ व ऑनलाइन वॉलेट paytm को कानूनी नोटिस भेज दिया गया है.
- बता दें कि यह नोटिस उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा भेजा गया है.
- यह मंत्रालय देश के दिग्गजों व ऐतिहासिक चीज़ों की देख-रेख करते हैं.
- दोनों कंपनियों को संप्रतीक और नाम का (अनुचित प्रयोग निवारण) अधिनियम 1950 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
- इस नियम के अनुसार किसी भी राजनैतिक दिग्गज या ऐतिहासिक व्यक्ति का नाम व्यावसायिक तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.
- उपभोक्ता मंत्रालय के सेक्रेटरी हेम पण्डे के अनुसार दोनों ही कंपनियों को नोटिस भेजा गया है.
- यह नोटिस पीएम मोदी की तसवीरें लगाने के मामले में भेजा गया है, जिसका जवाब आना अभी बाक़ी है.
- आपको बता दें कि बीते समय में रिलायंस जिओ ने खुद को डिजिटल इंडिया की मुहिम हिस्सा बताया था.
- साथ ही पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया था.
- वहीँ paytm द्वारा भी ऐसा ही किया गया था, जिसका भरपूर विरोध हुआ था.