बीते दिनों रिलायंस ने अपने जिओ स्मार्टफोन्स और सिम को भारत में लांच किया था। इसके जरिये JIO ने दिसंबर 2016 तक फ्री डेटा और कॉल की सुविधा देने का ऐलान किया था जिसे कल बढ़ा कर मार्च 2017 कर दिया गया है। रिलायंस के प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा था कि यह पीएम मोदी के भारत को `डिजिटल इंडिया` कैम्पेन का हिस्सा है। उन्होंने पीएम की तस्वीर भी अपने विज्ञापन में लगाई थी। मगर अब Reliance को इसका भारी जुर्माना अदा करना पड़ेगा।
Reliance देगी 500 रूपये का जुर्माना :
- मुकेश अंबानी ने पीएम नरेन्द्र मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल करते हुए इसे उनके सपने का हिस्सा बताया था।
- मगर बिना इजाजत भारत के प्रधानमंत्री की तस्वीर का इस्तेमाल करना अब जिओ को महंगा पड़ सकता है।
- मुकेश अंबानी पर सरकार द्वारा पूरे 500 रूपये का जुर्माना लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़े : खुलासा: आखिर धोनी ने बता ही दिया वे क्यों इकट्ठे कर रहे हैं स्टंप!
- संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय प्रतीक चिन्हों और नामो का बिना इजाजत इस्तेमाल पर इतना जुर्माना लगता है।
- विज्ञापन में पीएम मोदी की तस्वीर आने के बाद विपक्षी दलों ने उनपर जमकर ज़ुबानी हमला किया था।
- केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह ने भी माना कि बिना इजाजत पीएम मोदी की तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था।
यह भी पढ़े : हार्ट ऑफ़ एशिया : आज पीएम मोदी व सरताज अज़ीज़ का होगा आमना-सामना!