देश में सूखे से हालात बिगड़ते जा रहे हैं, भारत के 12 राज्य सूखे की चपेट में हैं। देश में सूखे की यह स्थिति करीब दो साल से बनी हुई है। हालाँकि, दो साल के इस सूखे के पीछे अल-नीनो मुख्य कारण था। मौसम की जांच करने वाली संस्था स्कायमेट की ताज़ा जानकारी के मुताबिक इस साल सूखे से रहत मिलने की पूरी उम्मीद है।
खत्म होगा देश में अल-नीनो का असर:
- स्कायमेट ने उम्मीद जताई है कि, इस बार 105 से 110 फीसदी बारिश होने के आसार हैं।
- ऑस्ट्रेलियाई मौसम एजेंसी और नासा दोनों ने ही अच्छी बारिश और अल-नीनो के समाप्त होने की बात की पुष्टि की है।
- इस बार सामान्य से 35 फीसदी ज्यादा बारिश की उम्मीद।
- मध्य भारत और पश्चिमी तटीय भागों में अच्छी बारिश के आसार हैं।
- केंद्र सरकार ने भी पिछले साल हुई बारिश के अनुपात से ज्यादा बारिश होने की उम्मीद जताई है।
- मई के अंत तक मानसून के केरल तट पर पहुंचते ही अल-नीनो का असर समाप्त हो जायेगा, जिससे पूरे देश में अच्छी बारिश होगी।
- भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन के मुताबिक अच्छी बारिश से जीडीपी की दर बढ़ने की भी उम्मीद है।
सूखे से हालात बदतर:
देश में दो साल से पड़ रहे सूखे के कारण 12 राज्य के लोगों की जिंदगी को बदतर बना दिया हैं, सिर्फ 2016 में ही हर महीने करीब 90 किसान सूखे के कारण आत्महत्या कर रहे हैं। ऐसे में, स्कायमेट का यह दावा किसानों के लिए एक बड़ी राहत ले कर आ सकता है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें