देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस समारोह के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सुरक्षा के इंतज़ाम कड़े कर दिए गए हैं. जिसके लिए पूरी दिल्ली में ज़मीन से लेकर से लेकर आसमान तक सुरक्षा के इंतजामों पर नज़र रखी जा रही है. ऐसे में करीब 50 हज़ार सैनिक तैनात किये गए हैं.
खुफिया सूचनाओं पर दिया जा रहा है ध्यान :
- दिल्ली में हर साल की तरह इस साल भी सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं.
- यही नहीं यहाँ करीब 50,000 सैनिक तैनात किये गए हैं.
- जिसमे दिल्ली पुलिस समेत अर्धसैनिक बल शामिल है.
- इसके अलावा एजेंसियों द्वारा खुफिया सूचनाओं पर भी ध्यान दिया जा रहा है.
- इस दौरान चप्पे-चप्पे पर नज़र रही जा रही है यही नही हजारों की संख्या में जवानों को तैनात किया जा रहा है.
- सूचनाओं के अनुसार किसी भी हवाई हमले की आशंका को विफल बनाने के लिए विशेष तैयारी की गई है.
- ऐतिहासिक राजपथ पर सुरक्षा के खास इंतजाम किये गए हैं,
- जहां सशस्त्र सेना के सुप्रीम कमांडर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी देश की सैन्य ताकत के प्रदर्शन को देखेंगे.
- इसी बीच आतंकी संगठन ISIS द्वारा हवाई हमला कराने की आशंका जताई जा रही है.
- जिसके बाद सारी सुरक्षा एजेंसियां इस सूचना को लेकर सचेत हो गयी हैं.
- जिसके लिए कड़ी तैयारियां की जा रही हैं, जिसमे ड्रोन रोधी टैक्नोलॉजी आदि का इस्तेमाल किया जाना है.
- बता दें कि इस तकनीक के द्वारा हवा में उड़ती किसी भी संदिग्ध वस्तु को बड़ी आसानी से पकड़ा जा सकेगा.
- इसके अलावा ऊँची इमारतों में सुरक्षा बालों को तैनात किया गया है जिससे विमान रोधी तोपें तैनात की जा सकें.
- साथ ही कई ऐसे इंतजाम किये गए हैं जो इस वर्ष गणतंत्र दिवस को पूरी तरह सफल बनाने में सहायाक होंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें