भारत में नोटबंदी के प्रभाव अब खत्म होते नजर आ रहे हैं.रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया फरवरी के अंत तक बैंकों और एटीएम में पैसों पर लगाई गयी सीमा को खत्म क्र सकता है.नोटबंदी के बाद बैंकों और एटीएम के बाहर भारी तदाद में भीड़ दिख सकती थी.अब स्थिति बदलती नजर आ रही है.
बैंक ऑफ महाराष्ट्र के कार्यकारी निदेशक का बयान
- निदेशक आरके गुप्ता ने इसपर कहा फरवरी अंत या मार्च के शुरुआत में.
- एटीएम और बैंकों में नकद सीमा समाप्त की जा सकती है.
- आठ नवम्बर से स्तिथि में काफी परिवर्तन आया है.
- पहले एटीएम से 2500 निकाले जा सकते थे.स्थिति में सुधार देखते हुए
- सरकार ने स्थिति में सुधार देखते हुए प्रतिदिन दस हजार की सीमा तय कर दी है.
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया का अंतिम फैसला
- अभी इस बात पर कोई आधिकारिक पुष्टि रिज़र्व बैंक द्वारा नहीं की गयी है.
- अंतिम फैसला रिज़र्व बैंक का ही माना जाएगा.
- स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया की रिपोर्ट में दो महीने में हालत सामान्य होने की बात.
- वित्त वर्ष की समाप्ति से पहले ही इस सीमा को हटाया जा सकता है.
- उर्जित पटेल द्वारा इस बात पर कोई भी चर्चा नहीं की गयी है.
- ना ही नकदी सीमा खत्म करने की समय सीमा का उल्लेख किया गया.
- आम जनता के लिए ये फैसला राहत भरा है.