आगामी गुजरात विधानसभा चुनावों को लेकर गुजरात उच्च न्यायालय में याचिका दाखिल की गयी है. याचिका आरक्षण का राग अलापने वाले नेता हार्दिक पटेल की संयोजक रेशमा पटेल ने याचिका दाखिल की है. विधानसभा चुनावों को वोटर-वेरिफाइड पेपर ऑडिट ट्रेल(वीवीपीआईटी) के साथ ईवीएम से करवाए जाने की मांग रखी है.
मतदान पत्र से हों चुनाव
- हार्दिक पटेल द्वारा गुजरात काई कोर्ट में दाखिल याचिका में दो
- महत्वपूर्ण बिंदु पर गौर करने के लिए कहा गया है.
- वीवीपीआईटी प्रणाली पर मतदान करने की मांग करी है,
- या फिर केवल ईवीएम के ज़रिये मत करने की याचिका दाखिल हुई है.
ईवीएम के साथ छेड़छाड़ की आशंका
- पाटीदार अनामत आंदोलन में अहम भूमिका निभाने वाली आन्दोलन की संयोजक
- रेशमा पटेल ने दाखिल याचिका में अनेक तर्क दाखिल कर.
- अपनी बात रखने का प्रयास किया है.
- उन्होंने कहा ईवीएम के साथ आसानी से छेड़छाड़ की जा सकती है.
- इससे पहले भी कई वाकये सामने आ चुके हैं.
- पूरी तरह से इस यंत्र पर विश्वास करना मुमकिन नहीं हैं.
- ईवीएम को आसानी से हैक किया जा सकता है.
- संवैधानिक चुनावों के साथ इसतरह की लापरवाही किसी तरह बर्दाश्त नहीं है.
- इस मामले पर कोर्ट द्वारा सुनवाई की आधिकारिक तारीख नहीं दी गयी है.
- अगले हफ्ते इस मामले पर कोर्ट सुनवाई कर सकता है.