बीजेपी की एकतरफ लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियां जोरों पर हैं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने हरियाणा में हुंकार रैली निकाली थी. बुलेट पर हाथों में बीजेपी का झंडा थामे अमित शाह रैली में आगे दिखाई दिए लेकिन इस रैली में बीजेपी के ही एक सांसद ने दुरी बना रखी थी और उस सांसद ने इस रैली को सिद्धांतों को ताक पर रखकर आयोजित की गई रैली तक बता दिया. यही नहीं, सांसद ने बगावत करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करने की चेतावनी भी दे डाली.

कौन है बीजेपी से बगावत करने वाला MP

जींद के सांसद राजकुमार सैनी ने बीजेपी की हुंकार रैली को सिद्धांतों को ताक पर रखकर आयोजित की गई रैली बताया. पार्टी के अंदर से बगावती सुर मुखर होकर सामने आ रहे हैं. एक ओर हरियाणा में बीजेपी सांसद ने अपनी अलग पार्टी बना चुनाव लड़ने का ऐलान किया है तो वहीं महाराष्ट्र में भी बीजेपी के एक विधायक ने अपनी ही पार्टी के सीएम देवेंद्र फडणवीस से उनके इस्तीफे की मांग कर दी. हरियाणा में गुरुवार को भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की बाइक रैली थी. जाटलैंड के नाम से मशहूर जींद में अमित शाह ने रैली के बाद अपने कार्यकर्ताओं से आह्वाहन किया कि हरियाणा की सभी लोकसभा सीटों पर भगवा रंग चढ़ाने में कोई कमी नहीं बाकी रखना है.

राजकुमार सैनी ने की बगावत

जींद से अमित शाह की इस हुंकार के अगले दिन ही शुक्रवार को कुरुक्षेत्र से बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी ने ऐलान कर दिया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाएंगे. इसके साथ ही बीजेपी सांसद ने ये भी कहा कि वो 2019 के लोकसभा चुनाव में हरियाणा की सभी 10 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेंगे. उन्होंने कहा कि

राजकुमार सैनी करते रहे हैं जाट आरक्षण का विरोध

राजकुमार सैनी जाटों के आरक्षण की मांग का विरोध करते आए हैं.  सैनी द्वारा अलग पार्टी बनाने के ऐलान के बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुरेश बराला ने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व को सारी जानकारी दे दी गई है. राजकुमार सैनी ने कहा था कि यह युवा हुंकार रैली सिद्धांतों को ताक पर रखकर आयोजित की गई थी और इसी कारण उन्‍होंने रैली से दूर रहना ही उचित समझा. माना जा रहा है कि इस बगावती तेवर पर पार्टी ने अंदरूनी कलह पर मरहम नहीं लगाया तो ये लोकसभा चुनाव में पार्टी की सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करने की उम्मीदों को चोटिल करने का काम कर सकता है.

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें