भारतीय रेलवे लगातार अपने आपको नये दौर के साथ बदलता हुअा दिखाई दे रहा है। पिछले एक साल साल कई बड़े बदलाव भारतीय रेल में देखने को मिले है। रेलवे अब एक नये बदलाव के तौर पर अपने कर्मचारियों को डिजाइन ड्रेस पहनाने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने भारत की प्रमुख फैशन डिजाइनर रितु बेरी से भी बात की है।
भारत की फेमस फैशन डिजाइनर रितु बेरी रेलवे के स्टेशन मास्टर, लोको पायलट, टीटीई और गार्ड सहित अन्य कर्मचारियों के लिए ड्रेस डिजाइन करेंगी, जिससे रेलवे कर्मचारियों को विशिष्ट पहचान मिल सके। इस मामले में जानकारी देते हुए रेलवे बोर्ड के चेयरमैन ए के मित्तल ने कहा कि रितु बेरी रेलवे के उन सभी कर्मचारियों की ड्रेस डिजाइन करेंगी, जो आम लोगों के सीधे संपर्क में आते हैं। रेलवे कर्मचारियों की ड्रेस में इस तरह से होने वाला बदलाव से अब भारतीय रेलवे और भी अच्छा दिखाई देने लगेगा।
इसके अलावा रेलवे ने भारतीय मौसम और कल्चर का ध्यान रखते हुए रेल मिनिस्ट्री को चार थीम भी सौंपी है। जिसको उन्होंने एथोस ऑफ इंडिया, द गोल्डन पीरियड़, द वाइब्रेन्ट सॉल ऑफ इंडिया तथा द लीगेसी ऑफ नवाब्स नाम दिया है तांकि इनसे से एक थीम फाइनल करने के बाद उसी थीम के अनुरूप ड्रेस तैयार करने का काम जल्द से जल्द किया जाए।
बता दें कि रेल कर्मचारियों की मौजूदा ड्रेस का डिजाइन बहुत पहले किया गया था। रितु बेरी भारतीय रेलवे के लिए ऐसी ड्रेस डिजाइन करेंगी जिसे रेलवे के सभी कर्मचारी और अधिकारी समान रूप से पहन सकें।