[nextpage title=”roads name after famous persons” ]
भारत में हमेशा से ही ऐसे वीरों ने जन्म लिया है जिनकी कल्पना कर पाना भी मुश्किल है, फिर चाहे वह काला-संस्कृति हो विज्ञान हो, स्वतंत्रता का मोर्चा हो या कुछ और, भारत के इतिहास में कई ऐसी हस्तियाँ हैं जिनके बारे में जाना जाता है तो खुद को इस देश का भाग होने पर गर्व महसूस होता है. वैसे तो ये सभी महान हस्तियाँ इतिहास में अपना नाम दर्ज करा चुकी हैं, परंतु देश की विडंबना यह है कि समय बीतने के साथ ही यह केवल मार्गों के नाम बनकर रह गए हैं. लोगों को इनसे जुड़े मार्गों के नाम तो याद रहते हैं परंतु ये व्यक्ति कौन है इसका किसी को पता नहीं है, आइये जानते हैं देश के कुछ प्रसिद्ध मार्गों पर लिखे नामों से जुड़े इन महान व्यक्तित्वों के बारे में…
राजा जी मार्ग :
[/nextpage]
[nextpage title=”roads name after famous persons” ]
- राजधानी दिल्ली स्थित राजा जी मार्ग के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा.
- ऐसा इसलिए क्योकि यहाँ पर देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम का घर था.
- परंतु क्या आप जानते हैं कि इस मार्ग का नाम राजा जी क्यों रखा गया है?
- दरअसल इस मार्ग का नाम चक्रवर्ती राजागोपालाचारी के नाम पर रखा गया है.
- राजागोपालाचारी देश के आखिरी गवर्नर जनरल थे.
- साथ ही इस मार्ग पर इस महान व्यक्तित्व का स्मारक भी स्थिति है.
अमृता शेरगिल मार्ग :
[/nextpage]
[nextpage title=”roads name after famous persons” ]
- राजधानी दिल्ली स्थित अमृता शेरगिल मार्ग के बारे में भी आपने खूब सुना.
- परंतु कौन थी अमृता शेरगिल ये शायद आप नहीं जानते होंगे.
- दरअसल अमृता शेरगिल भारत की एक प्रसिद्द चित्रकार थीं.
- सिख परिवार से ताल्लुख रखने वाली अमृता की माँ एक ज्यूइश महिला थीं.
- अमृता भारत की सबसे महंगी चित्रकार के रूप में भी जानी जाती थीं.
- साथ ही उन्हें भारत की फरीडा कहलो भी कहा जाता था.
खान मार्केट :
[/nextpage]
[nextpage title=”roads name after famous persons” ]
- दिल्ली स्थित खान मार्केट भी अपने आप में जानी-मानी जगह है.
- परंतु क्या आप जानते हैं कि इस बाज़ार का नाम खान मार्किट क्यों है.
- दरअसल मार्केट का नाम खान अब्दुल जब्बर खान के नाम पर रखा गया है.
- जब्बर खान को फ्रंटियर गाँधी के नाम से भी जाना जाता था.
- बता दें कि जब्बर खान एक बड़े राजनेता थे जो खान अब्दुल गफ्फार खान के भाई थे.
- साथ ही देश के एक बहुचर्चित राजनेता व हस्ती के रूप में उभर कर सामने आये थे.
लेडी श्रीराम कॉलेज :
[/nextpage]
[nextpage title=”roads name after famous persons” ]
- राजधानी दिल्ली स्थित एक बहुचर्चित कॉलेज जिसे हम लेडी श्रीराम कॉलेज के नाम से जानते हैं.
- परंतु इस कॉलेज का नाम यह क्यों पड़ा इसे कम ही लोग जानते होंगे.
- दरअसल सर श्रीराम ने इस कॉलेज का नाम अपनी दिवंगत पत्नी के नाम पर रखा था.
- आपको बता दें कि सर श्रीराम एक बहुत बड़े व्यवसाई थे, जिन्होंने दिल्ली कपड़ा व जनरल मिल का गठन किया था.
- यह इंस्टिट्यूट पहले दरियागंज में एक छोटा सा स्कूल हुआ करता था,
- जो आज बढ़ते-बढ़ते इतना बड़ा एक कॉलेज बन चुका है.
हनीफ उद्दीन मार्ग :
[/nextpage]
[nextpage title=”roads name after famous persons” ]
- हनीफ उद्दीन मार्ग का नाम देश के एक ऐसे जवान के नाम पर रखा गया था जो कारगिल में देश के लिए शहीद हुआ था.
- बता दें कि राजपुताना राइफल्स की 11वीं बटालियन के जवान हनीफ उद्दीन एक बेहद गौरवशाली व्यक्तित्व थे.
- आपको बता दें कि इस जवान को गाने का भी बेहद शौक था.
- यही नही कारगिल युद्ध के दौरान कैप्टन हनीफ गाने के माध्यम से तनाव व दुःख को दूर रखने कि कोशिश करते थे.
महाराजा अग्रसेन रोड :
[/nextpage]
[nextpage title=”roads name after famous persons” ]
- महाराजा अग्रसेन एक बहुत ही चमत्कारी व्यक्तित्व थे.
- बता दें कि इन्ही के द्वारा व्यवसाइयों का समुदाय अस्तित्व में आया था.
- महाराजा अग्रसेन अघोरा के राजा थे जिसे व्यवसाइयों का शहर भी कहा जाता था.
- जिसके बाद आज की तारीख में इनके नाम के कॉलेज, मार्ग व स्कूलों के नाम भी हैं.
गंगा राम हॉस्पिटल :
[/nextpage]
[nextpage title=”roads name after famous persons” ]
- राजधानी दिल्ली स्थित गंगा राम हॉस्पिटल अपने आप में एक प्रसिद्ध अस्पताल है.
- दरअसल इस अस्पताल का नाम सर गंगा राम के नाम पर रखा गया है.
- सर गंगा राम न केवल एक मास्टरमाइंड इंजीनियर थे, बल्कि एक कुशल किसान भी थे.
- बता दें कि सर गंगा राम का पूरा नाम राय बहादुर गंगा राम अग्रवाल था.
- जो पहले तो एक सिविल इंजीनियर बने जिसके बाद वे एक प्रसिद्ध वास्तुकार भी बने.
जस्टिस एसबी रोड :
[/nextpage]
[nextpage title=”roads name after famous persons” ]
- यह मार्ग सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश जस्टिस एसबी सिंहा के नाम पर रखा गया था.
- आपको बता दें जस्टिस सिंहा हमेशा से ही अपने मील का पत्थर साबित होने वाले निर्णय के लिए जाने जाते थे.
- यही नहीं जस्टिस सिन्हा हमेशा से ही काम में डूबे रहने वाले व्यक्तित्व के रूप में जाने जाते थे.
- बता दें कि जस्टिस सिन्हा रांची बेंच के लिए पहले सरकारी वकील थे.
[/nextpage]