उत्तराखंड के देहरादून स्थित जौलीग्रांट हवाई अड्डे पर सोनिया गाँधी के रॉबर्ट वाड्रा और भाजपा विधायक गणेश जोशी के बीच तीखी झड़प हुई| रविवार को रॉबर्ट वाड्रा किसी काम के लिए देहरादून आए हुए थे, वहीं, दूसरी ओर गणेश जोशी भी भाजपा सासंदों (केंद्रीय महिला एवं बाल कल्याण राज्य मंत्री कृष्णा राज और भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी) का स्वागत करने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे।
वाड्रा ने फुल लेने से किय माना
- सूत्रों के अनुसार गणेश जोशी रॉबर्ट वाड्रा को फुल देना चाहते थे|
- वाड्रा के एक सुरक्षा कर्मी ने वाड्रा को बताया कि ये वोही मंत्री है जिनकी वजह से शक्तिमान घोड़े की जान गयी थी|
- रॉबर्ट ने यह जानकार गणेश जोशी से फूल लेने से मना कर दिया| और उनको किलर शब्द से संबोधित किया|
- यह बात सुनते ही गणेश भड़क गए , और अपने साथियों के साथ मिलकर नारेबाजी करने लगे| इस पर वाड्रा ने कहा, ‘बेजुबान शाक्तिमान घोडा तो बेचारा बोल नहीं सका, लेकिन मैं तो सच बोलूंगा.’
रिपोर्ट्स के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा और गणेश जोशी के बीच झड़प हुई है।
- वाड्रा ने कहा कि वह मेरे पास आये और चिल्लाने लगे।
- गणेश जोशी बेहद गुस्से में थे। वाड्रा ने आरोप लगाया कि गणेश जोशी अपने गुंडो के साथ उन पर हावी हो गए।
- हालांकि बाद में एक प्रेस वार्ता में गणेश जोशी ने बताया कि उनकी किसी से कोई भी झड़प नहीं हुई है|
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें