सुप्रीम कोर्ट ने बिहार के गया रोड रेज मामले के मुख्य आरोपी रॉकी यादव की जमानत पर रोक लगा दी है । SC ने ये रोक बिहार सरकार की अर्जी पर सुनवाई करते हुए लगाई है। गौरतलब हो कि बिहार की पटना HC ने पिछले दिनों बिहार के गया रोड रेज मामले में आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को जमानत दे दी थी इसी जमानत को खारिज करने के लिए बिहार सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी डाली थी।
HC के फैसले को खारिज करते हुए SC ने रॉकी यादव कि जमानत पर लगाई रोक
- बिहार के गया रोड रेज मामले में मुख्य आरोपी रॉकी यादव की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है।
- बिहार सरकार कि अर्जी पर सुनवाई करते हुए SC ने पटना हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगाई है।
- गौरतलब हो कि पटना HC ने पिछले दिनों आदित्य सचदेवा हत्याकांड के मुख्य आरोपी रॉकी यादव को जमानत दे दी थी।
- बिहार के जदयू नेता नीरज कुमार ने कहा था कि ‘बिहार सरकार इस घड़ी में सचदेवा परिवार के साथ है।’
ये भी पढ़ें :सपा के मुस्लिम वोटबैंक में सेंध लगते देख रहे हैं आजम खान!
- उन्होंने ये भी कहा था कि ‘जो कानूनी प्रक्रिया सरकार ने शहाबुद्दीन और राजबल्लभ मामले में उठाई थी।
- ‘वही कदम सरकार रॉकी यादव के मामले में भी उठाएगी।’
- बता दें कि इस वर्ष मई में आदित्य सचदेवा अपने दोस्तों के साथ एक जन्मदिन की पार्टी मनाकर वापस गया लौट रहा था।
- उसी समय अपनी एसयूवी में जा रहे रॉकी यादव ने आदित्य की गाड़ी से पास मांगा।
- आदित्य द्वारा पास नहीं दिए जाने पर रॉकी ने आदित्य को गाड़ी से निकाल कर गोली मार दी।
- जिससे आदित्य सचदेवा की मौत हो गई।
- इसके बाद रॉकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
ये भी पढ़ें :लखनऊ : Sheroes Hangout कार्यकर्ताओं को नहीं मिला तीन महीने का वेतन