आदित्य सचदेवा की हत्या के मामले में और खुलासा हुआ है और जाँच में पाया गया है कि रॉकी की ब्रेटा पिस्टल से ही निकली गोली ने ही आदित्य की जान ली थी। अब रॉकी यादव की पिस्टल का लइसेंस जब्त कर लिया जायेगा।
एफएसएल की रिपोर्ट के बाद दिल्ली पुलिस ने उसका लाइसेंस रद्द करने का फैसला लिया। शुरुआती एफएसएल रिपोर्ट के मुताबिक रॉकी यादव की पिस्टल से ही आदित्य को गोली मारी गई थी। एफएसएल के द्वारा इसकी पुष्टि की गई है।
पुलिस इस मामले में रॉकी यादव की गाड़ी में मजूद टेनी यादव की तलाश कर रही है जो फ़िलहाल फरार है। CID और गया पुलिस से पूछताछ के दौरान रॉकी यादव ने माना कि उससे गलती हुई थी।
आदित्य के दोस्तों ने बताया था कि रॉकी पिस्टल लहराकर अपना नाम बता रहा था जब उसने आदित्य को गोली मारी थी।
इस घटना के बाद नीतीश कुमार की सरकार पर उँगलियाँ उठाई जा रही हैं और राज्य में बढ़ते अपराध को रोकने में उनकी नाकामी पर बीजेपी भी हमलावर रुख अख्तियार कर चुकी है।
आदित्य की मां भी बार-बार मुख्यमंत्री से अपने बेटे के लिए न्याय मांग रही है।
पढ़ें आदित्य की माँ की फरियाद सुनने का वक्त नहीं नीतीश कुमार के पास