हरियाणा के रोहतक में गैंगरेप की पीड़ित एक छात्रा को अगवाकर फिर से गैंगरेप करने का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल 2013 में इस लड़की के साथ भिवानी में गैंगरेप की वारदात हुई थी और उसी मामले के 5 आरोपी इस छात्रा से समझौता करने का दबाव बना रहे थे। तीन साल बाद रेप पीड़िता के साथ फिर रेप हुआ है और सभी आरोपी वही थे, जिन्होंने तीन साल पहले इस हरकत को अंजाम दिया था।
- आरोप है कि इन पांचों ने फिर से लड़की को अगवा करके रोहतक में उसके साथ गैंगरेप किया और उसे सुनसान जगह पर छोड़कर फरार हो गए।
- मालूम हो कि ये लड़की पहली वारदात के बाद से भिवानी से रोहतक में पढ़ाई के लिए शिफ्ट हो गई थी।
- आरोपी जमानत पर बाहर थे, और लगातार उस पर समझौता करने का दबाव बना रहे थे।
- पीड़िता के भाई ने बताया कि बहन के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी परिवार को पैसों की पेशकश कर केस को कोर्ट के बाहर सुलझाने के लिए कह रहें थे।
- भाई ने कहा कि हमने पैसे लेने से इंकार कर दिया। हमें पैसे नहीं, बल्कि इंसाफ चाहिए।
- पांचो आरोपी- अनिल, जगमोहन, संदीप सिंह, मौसम कुमार और आकाश की उम्र 25 से 30 साल के बीच है।
- सभी आरोपी उस कॉलेज के पूर्व छात्र हैं, जहां पीड़ित छात्रा पढ़ती है।
- वहीं, रोहतक गैंगरेप मामले में पुलिस और हरियाणा सरकार के अलग-अलग बयान आ रहे हैं।
डीएसपी ने झुठलाया मंत्री का दावाः
- हरियाणा सरकार में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दावा किया कि छात्रा के गैंगरेप मामले में 5 में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- अनिल विज ने ये भी दावा किया है कि 3 आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी गई है।
- वहीं, मामले की जांच कर रही रोहतक डीएसपी पुष्पा का कहना है कि इस मामले में अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई। हालांकि उन्होंने यह दावा किया कि 3 आरोपियों से पूछताछ हो रही है।
- उन्होंने कहा कि 3 आरोपियों की पहचान हुई है और उनसे पूछताछ हो रही है अभी तक लड़की की मजिस्ट्रेट बयान के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।
आरोपियों के परिजनों ने पुलिस को सौंपी सीसीटीवी फुटेजः
- छात्रा के दोबारा से गैंगरेप के आरोपों के बीच मामले में एक नया मोड़ आ गया है।
- जिन पर अपहरण और गैंगरेप के आरोप लगे हैं उनके परिवारों ने पुलिस को सीसीटीवी फुटेज मुहैया करवाया है।
- इस सीसीटीवी फुटेज में सभी आरोपी अलग-अलग समय में अलग-अलग लोकेशन पर दिखाई दे रहें हैं।
- पीड़िता के आरोपों के मुताबिक उसे 13 जुलाई को दोपहर करीब 1.30 बजे जबरन उठाया गया और फिर शाम को झाड़ियों में वो मिली।
फूटेज की डिटेल:
- वही, संदीप 13 तारीख को 12 बजे कुरुक्षेत्र की एक दुकान से मिली सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है।
- दूसरी फुटेज में मौसम अपने मामा के घर पर था, और फुटेज में एक दोस्त के साथ करीब 2 बजकर 19 मिनट पर बाइक चलाता हुआ देखा गया।
- तीसरी फुटेज में जगमोहन भिवानी के एक सर्विस सेंटर पर शाम करीब 5 से 6 बजे के बीच कार की सर्विस करवाता हुआ दिखाई दिया।
- चौथी फुटेज में अमित 12 बजकर 5 मिनट पर भिवानी के एक स्कूल में अपनी भतीजी को लेने आया और थोड़ी ही देर में वहां से निकल गया।
इन सभी वीडियो फुटेज में चारों आरोपी अलग-अलग लोकेशन पर मौजूद हैं, इसके साथ ही उनकी कॉल लोकेशन भी अलग बताई जा रही है। ऐसे में कई बड़े सवाल उठ रहे हैं जिनके जवाब पुलिस को ढूंढने है। ये केस पुराना है और इसके कई पहलू हो सकते हैं।