देश भर में महिलाओं से जुड़ी घटनाएं काफी बढ़ती नज़र आ रही है. जिसपर देश में क़ानून व्यवस्था की हालत इतनी लचर है कि कोई भी अपराधी अपराध करने से नहीं डरता है. जिसके चलते देश में महिलाएं अब कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. महिलाओं के साथ हो रही बर्बरता का ऐसा ही एक मामला रोहतक से भी आया था. जिसकी जांच में खामियां दिखने लागी हैं. जिसे देखते हुए दो पुलिस अफसरों को निलंबित कर दिया गया है.
ख़ास जांच टीम(SIT) का हुआ है गठन :
- हरियाणा के रोहतक में बीते दिनों एक युवती के साथ ऐसी बर्बरता की गयी थी कि उससे निर्भया कांड की याद आ गयी थी.
- जिसके बाद उस युवती के साथ दुष्कर्म कर उसे मौत के घाट उतार दिया गया था.
- इस मामले में पुलिस द्वारा दो आरोपियों को गिरफ्तार कर सात दिन की रिमंड में भेज दिया गया था.
- जिसके बाद अब इस मामले से जुड़ी जांच की जा रही है, परंतु जांच में ढील के चलते दो पुलिस अफसरों को निलंबित कर दिया गया है.
- साथ ही एक पुलिस अफसर का तबादला कर दिया गया है और अब इस मामले की जांच अन्य अफसरों को सौंप दी गयी है.
- बता दें कि निलंबित किये जाने वाले अफसरों के नाम ASI जोगिन्दर और समुन्दर हैं.
- वहीँ तबादला किये जाने वाले अफसर का नाम SHO अजय है जिनका तबादला पुलिस लाइन में कर दिया गया है.
- गौरतलब है कि इस मामले पर जल्द जांच होने के लिए सरकार द्वारा एक ख़ास जांच टीम का भी गठन किया गया है.
- जिसके बाद इस मामले में अब जांच आगे बढ़ाई जा रही है साथ ही अपराधियों को रिमांड में भेज दिया गया है.
- जिसके बाद इन दोनों आरोपियों को 22 मई को सोनीपट के जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा.