रोज़ वैली चित फण्ड मामले में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने मामले के आरोपी तपस पल, सुगता रॉय, महुआ मोइत्रा आदि पर उनका नाम गलत तरह से इस मामले में जोड़े जाने के खिलाफ नोटिस भेज दिया है.
तपस पाल ने जड़ा था बाबुल पर आरोप :
- बीते समय में बहुचर्चित रोज़ वैली चित फण्ड घोटाले के आरोपी तापस पाल ने एक खुलासा किया था.
- जिसके तहत उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर इस घोटाले में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम लिया था.
- साथ ही कहा था कि “मैं निर्दोष हूं, मैं किसी भी तरह से घोटाले में शामिल नहीं हूं और सच्चाई शीघ्र सामने आएगी.
- इसके अलावा कहा कि मैंने सीबीआई के समक्ष बाबुल सुप्रियो और कुछ अन्य लोगों के नाम लिए हैं.
- बता दें कि सीबीआई पाल को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर ले जा रही थी.
- तृणमूल सांसद को 30 दिसंबर को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था.
- आपको बता दें कि उन्हें एक विशेष अदालत ने बीते दिन तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था.
- वहीं भाजपा सचिव सुरेश पुजारी ने पाल के आरोपों को निर्थक बताया.
- पुजारी पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी भी हैं.
- पुजारी ने यह भी कहा, “यह दावा करके सुप्रियो ने घोटाले में उन्हें बहकाया था,
- पाल ने साफ तौर पर मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली.”
- जिसके बाद अब बाबुल सुप्रियो ने आरोपियों के खिलाफ नोटिस भेजा है.