बहुचर्चित रोज़ वैली चिट फण्ड घोटाला मामले के आरोपी सुदीप बंदोपाध्याय को अब कोर्ट द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बता दें कि सुदीप पश्चिम बंगाल की TMC पार्टी के विधायक हैं. इसी पार्टी के एक और नेता तपस पॉल पर भी इस मामले के तहत आरोप लगे हैं.
क्या है मामला :
- रोज़ वैली घोटाले में तपस पल के बाद सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया गया है.
- बताया जा रहा है कि सुदीप सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए प्रस्तुत हुए थे.
- जिसके बाद उन्हें पूछताछ में आरोपी पाया गया और सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया है.
- बता दें कि अब उनकी न्यायिक हिरासत को बढ़ा कर 14 दिन तक कलर दिया गया है.
- यही नहीं इस मामले में दूसरे आरोपी तपस पॉल ने बीते समय में एक खुलासा किया था.
- जिसके तहत उन्होंने इस घोटाले में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम लिया था.
- साथ ही कहा था कि मैं निर्दोष हूं, मैं किसी भी तरह से घोटाले में शामिल नहीं हूं और सच्चाई शीघ्र सामने आएगी.
- इसके अलावा कहा था कि मैंने सीबीआई के समक्ष बाबुल सुप्रियो और कुछ अन्य लोगों के नाम लिए हैं.
- जिसके बाद सुदीप को भी आरोप लगने पर गिरफ्तार कर भुबनेश्वर ले जाया गया था.
- बता दें कि उनकी गिरफ्तारी के बाद पूरे पश्चिम बंगाल में TMC कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा काटा था.
- यही नहीं उन्होंने BJP के कार्यालय व कई नेताओं के घर हमले भी किये थे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#bjp leader babul supriyo
#rose valley chit fund scam
#rose valley chit fund scam update
#rose-valley-scam
#tmc mp sudip bandhopadhyay
#tmc mp sudip bandhopadhyay 14 days cbi remand
#tmc mp tapas paul
#tmc supporters attacking bjp
#tmc supporters obstruct rajdhani train
#TMC नेता तपस पॉल
#आरोपी सुदीप बंदोपाध्याय
#घोटाले में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम
#रोज़ वैली चिट फण्ड घोटाला मामले
#सुदीप बंदोपाध्याय को 14 दिन की न्यायिक हिरासत