पश्चिम बंगाल के प्रसिद्ध रोज़ वैली चित फण्ड मामले के आरोपी सुदीप बंधोपाध्याय को मामले में सम्मिलित होने के चलते गिरफ्तार कर लिया गया था. जिसके बाद से ही टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. परंतु अब सुदीप बंदोपाध्याय द्वारा दायर की गयी बेल की याचिका को जिला न्यायालय द्वारा खारिज कर दिया गया है.
टीएमसी नेताओं ने संसद में किया था प्रदर्शन :
- टीएमसी पार्टी द्वारा बीते दिनों संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया था.
- जिसके तहत संसद स्थित महात्मा गाँधी की प्रतिमा के समक्ष यह प्रदर्शन किया गया था.
- दरअसल यह प्रदर्शन उनकी टीएमसी पार्टी के दो विधायकों की गिरफ्तारी के खिलाफ किया गया था.
- आपको बता दें कि TMC के दोनों नेता सुदीप बंदोपाध्याय व तपस पॉल को एक मामले के तहत गिरफ्तार किया गया है.
- गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में बीते समय में रोज़ वैली चित फण्ड का मामला सामने आया था.
- जिसमे जनता को पैसे दोगुना करने का लालच देकर उनके पैसे हड़प लिए गए थे.
- इस घोटाला मामले में तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं के नाम सामने आये थे.
- जिसके तहत इन नेताओं से पूछताछ की गयी थी, जिसके बाद इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था.
- आपको बता दें कि इन गिरफ्तारियों के बाद से ही पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है.
- बीते समय में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बीजेपी के विधायक के घर पर भी हमला किया गया था.
- साथ ही बीजेपी विधायक बाबुल सुप्रियो के घरवालों को भी धमकाया गया था.
- जिसके बाद अब तृणमूल कांग्रेस के नेता सुदीप बंदोपाध्याय की ज़मानत की याचिका खारिज कर दी गई है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें