तृणमूल कांग्रेस के दिग्गज नेता सुदीप बंदोपाध्याय को कल सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया गया था जिसके बाद उन्हें भुबनेश्वर लाया गया था. बताया जा रहा है कि आज उनकी भुबनेश्वर कोर्ट में पेशी है जहाँ मामले की सुनवाई होनी है.
तपस ने खुद को बताया था निर्दोष :
- रोज़ वैली घोटाले में तपस पल के बाद सुदीप बंदोपाध्याय को गिरफ्तार किया गया है
- बताया जा रहा है कि आज सुदीप बीते दिन सीबीआई के सामने पूछताछ के लिए प्रस्तुत हुए थे
- इससे पहले आरोपी तपस पाल की बेटी सोहिनी से सीबीआई ने पूछताछ की थी.
- बता दें कि बीते दिनों तापस पाल ने एक खुलासा किया था.
- जिसके तहत उन्होंने इस घोटाले में केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम लिया था
- साथ ही कहा था कि मैं निर्दोष हूं, मैं किसी भी तरह से घोटाले में शामिल नहीं हूं और सच्चाई शीघ्र सामने आएगी.
- गौरतलब है कि सुदीप की गिरफ्तारी के फ़ौरन बाद ही बंगाल स्थित बीजेपी के कार्यालय पर हमला बोला गया है
- यही नहीं आज सुबह बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के घर भी बम द्वारा हमला किया गया है
- यही नहीं इस गिरफ्तारी का टीएमसी मुखिया ममता बनर्जी ने भी जमकर विरोध किया है
- साथ ही बीजेपी पर आरोप लगाया है कि नोटबंदी पर विरोध करने पर बीजेपी बदले की राजनीति खेल रही है
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें