मुंबई में बीती 21 फरवरी को बीएमसी महानगरपालिका के तहत चुनाव कराया गया था. जिसके बाद इसके नतीजे भी घोषित किये जा चुके हैं. परंतु इन नतीजों के घोषित होने के साथ ही दोनों पार्टियों के लिए नयी मुसीबत हो गयी है. दरअसल इन नतीजों में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिली है. साथ ही गठबंधन के लिए भी कोई अच्छा विकल्प नहीं है, इसी बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ द्वारा एक फार्मूला लाया गया है. जिसके तहत दोनों ही पार्टियां अपने-अपने मेयर को ढाई-ढाई साल के लिए कार्यभार दे सकती हैं.
RSS के वरिष्ठ विचारक एमजी वैद्य ने दिया यह फार्मूला :
- बीएमसी की महानगरपालिका मुंबई के नतीजे आने के साथ ही मेयर की सीट को लेकर घमासान छिड़ गयी है.
- जिसके बाद अब आरएसएस के वरिष्ठ विचारक एमजी वैद्य ने एक नया फार्मूला सुझाया है.
- जिसके तहत उन्होंने कहा है कि दोनों पार्टियों को ढाई-ढाई साल के लिए अपने-अपने मेयर को कार्यभार देना चाहिए.
- इससे दोनों पार्टियों को किसी भी पार्टी के साथ गठबंधन करने की ज़रुरत नहीं है.
- आपको बता दें कि इस चुनाव में शिवसेना को 84 वहीँ बीजेपी को 81 वार्ड मिले हैं.
- जिसके बाद मेयर के पद को लेकर दोनों पार्टियों में घमासान छिड़ गयी है.
- बता दें कि बहुमत ना मिल पाने के करण कई तरह के कयास लगाये जा रहे हैं कि कौन सी पार्टी किस के साथ गठबंधन करेगी.
- इसी बीच इस फ़ॉर्मूले के साथ आरएसएस के वरिष्ठ विचारक ने यह सुझाव दिया है.