आरएसएस ने आज नागपुर में दशहरा के पावन अवसर पर शस्त्र पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया है. विजयादशमी का दिन आरएसएस का स्थापना दिवस भी है. इस अवसर पर आरएसएस चीफ मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) सहित संघ के कई पदाधिकारी मौजूद रहे. 1925 में विजयदशमी के ही दिन डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी.नागपुर मुख्यालय में स्थापना दिवस का कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित होता है और शस्त्र पूजन भी किया जाता है. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि को बुलाने की परंपरा भी रही है. बीजेपी के वरिष्ठ नेतालाल कृष्ण अडवाणी भी इस अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए.
रोहिंग्या देश के लिए खतरा:
वहीँ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने देश की वर्तमान स्थिति और केंद्र की भाजपा सरकार की नीतियों पर खुलकर बात की.
- उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास में भारत तेजी से आगे बढ़ रहा है.
- प्रमुख मोहन भागवत ने डोकलाम विवाद में मोदी सरकार की तारीफ की.
- उन्होंने कहा कि रोहिंग्या मुस्लिम देश के लिए खतरा हैं.
- मानवता के नाम पर हम अपनी मानवता नहीं खो सकते.
- प्रमुख मोहन भागवत ने मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि 70 साल में पहली बार दुनिया का ध्यान भारत की तरफ गया.
- कश्मीर में विकास लाना होगा.
- जबकि आर्थिक मोर्चे पर फैसलों का अध्ययन होना चाहिए.
- उन्होंने कहा कि आर्थिक विकास का मतलब है गरीब का विकास.
सेना के परिवारों का ध्यान रखे सरकार:
- एक ही मॉडल हर जगह नही चलता, हर देश का अपना अलग अलग मॉडल होता है.
- आरएसएस प्रमुख ने कहा कि लघु उद्योग पर ध्यान दें सरकार.
- उन्होंने कहा कि केरल, बंगाल में हिंसा के पीछे देश विरोधी ताकतों का हाथ हैं.
- अमीर का और अमीर होना विकास की पहचान नही है.
- जो हिन्दू पाकिस्तान से आये हैं उनकी सुध ली जाये.
- आरएसएस प्रमुख ने कहा कि सेना की सुविधाओं पर ध्यान देना होगा.
- सेना के परिवार का ध्यान रखना होगा.
- सेना के जवानों ने आतंकियों का डटकर मुकाबला किया है.
- आरएसएस चीफ ने कश्मीर नीति पर केंद्र सरकार की तारीफ की.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Kamal Tiwari
Journalist @weuttarpradesh cover political happenings, administrative activities. Blogger, book reader, cricket Lover. Team work makes the dream work.