कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की RSS को लेकर की गयी विवादित टिप्पणी के अंतर्गत उनके खिलाफ दायर मामले में आज उनकी महाराष्ट्र स्थित भिवंडी कोर्ट में पेशी होनी थी. जिसके बाद अब इस मामले की अलगी सुनवाई को 3 मार्च तक के लिए टाल दिया है. बता दें कि कोर्ट में पिछली सुनवाई के दौरान राहुल को ज़मानत दे दी गयी थी.
महात्मा गाँधी को लेकर की गयी थी टिप्पणी :
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ चल रहे RSS मानहानि मामले के अंतर्गत आज उनकी पेशी होनी थी.
- बता दें कि यह मामला महाराष्ट्र के भिवंडी कोर्ट में चल रहा है.
- गौरतलब है कि राहुल द्वारा महात्मा गाँधी की हत्या के संदर्भ में एक विवादित टिप्पणी की गयी थी.
- जिसके तहत उन्होंने आरएसएस को इस मामले में के अंतर्गत दोषी ठहराया था.
- बाद में राष्ट्रीय स्वयं सेवा संघ द्वारा मानहानि का मामला दायर किया गया था.
- जिसके तहत कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भिवंडी की एक अदालत में पेश होना था.
- बता दें कि राहुल की इस पेशी के बाद भिवंडी कोर्ट द्वारा मामले की सुनवाई 3 मार्च तक के लिए टाल दी गयी है.
- गौरतलब है कि पिछली सुनवाई के दौरान भिवंडी में मजिस्ट्रेट की अदालत ने राहुल को जमानत दे दी थी.
- उस समय भी राहुल अदालत के समक्ष पेश हुए थे.
- जिसके बाद अदालत ने मामले को 30 जनवरी तक के लिए स्थगित कर दिया था.
- आपको बता दें कि राहुल का यह भाषण छह मार्च, 2014 का है.
- बता दें कि इस भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कथित तौर पर दावा किया था कि आरएसएस के लोगों ने गांधी की हत्या की थी.