हाल ही में आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) ने अपने विचार व्यक्त करते हुए गौ रक्षकों व राम मंदिर पर बयान दिए हैं जिसके तहत संघ ने हिन्दुओ के विचार देश के सामने प्रकट किये हैं.

हिंदु समाज चाहता है राम मंदिर निर्माण :

  • हाल ही में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने हिंदु समाज के समर्थन में एक बयान जारी किया है.
  • इस बयान में उन्होंने हिंदू समाज की यह ‘इच्छा’ का वर्णन किया है.
  • हिंदु समाज के अनुसार अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना चाहिए साथ ही गौ रक्षकों को सुरक्षा भी मिलनी चाहिए.
  • इसके साथ ही इन इच्छाओं को पूरा करने के लिए उसने सभी कानूनी बाधाओं को दूर करने की बात कही है.
  • आरएसएस महासचिव सुरेश भैयाजी जोशी ने कहा, ‘‘हिंदू समाज की इच्छा है कि वहां (अयोध्या) राम मंदिर होना चाहिए.
  • इसके साथ ही उन्होंने कहा जो भी कानूनी समस्याएं हैं उसका समाधान किए जाने की आवश्यकता है.
  • इसके साथ ही एक राम मंदिर का निर्माण हो, यही हम सबकी इच्छा है.
  • आरएसएस महासचिव ने बताया कि यह मामला सुप्रीम कोर्ट के पास है.
  • उन्होंने कहा कि राम मंदिर का मुद्दा 30 साल से अधिक समय से है.
  • इसके अलावा उन्होंने कहा कि इसे उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़ना गलत होगा.
  • जोशी ने कहा, ‘‘1984 से ही (राम मंदिर के निर्माण के लिए) यह आंदोलन पूरे देश में चल रहा है.इसमें नया कुछ नहीं है.
  • हालांकि अदालती मामलों की वजह से इस निर्णय में कुछ विलंब हुआ है.
  • गौरक्षकों के मुद्दे पर जोशी ने कहा कि आरएसएस लंबे समय से गाय की रक्षा पर जोर दे रही है.
  • उन्होंने कहा, ‘‘यह भावनात्मक मुद्दा नहीं है लेकिन यह देश के आर्थिक विकास से जुड़ा हुआ है.
  • इसके साथ ही जोशी ने कहा कि ‘गौ रक्षकों’ को सुरक्षा दी जानी चाहिए.

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें