केरल में आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या का मामला सामने आया है. आनंद नामक आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की खबर ने एक बार फिर केरल में इस बहस को छेड़ दिया है. हाल ही ने बीजेपी ने केरल की सरकार के खिलाफ रैली की थी और बीजेपी और आरएसएस कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को रोकने की बात कही थी. बीजेपी ने कहा था कि ये सब केरल की सरकार के इशारे पर हो रहा है.
आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या
- आनंद नामक कार्यकर्ता को हमलावरों ने टक्कर मार दी जिसके बाद वो सड़क पर गिर पड़ा.
- जबकि अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही आरएसएस कार्यकर्ता ने दम तोड़ दिया.
- आनंद सीपीएम कार्यकर्ता फाजिल की हत्या का आरोपी था और जमानत पर बाहर था.
- केरल में हो रही लगातार ऐसी घटनाओं को लेकर ही पिछले दिनों भाजपा ने जन रक्षा यात्रा शुरू की.
- इस रैली के जरिये बीजेपी ने केरल की सरकार पर हमला बोला था.
- बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने कई दिनों तक केरल में हो रही हत्याओं को लेकर अपना विरोध व्यक्त किया था.
- बीजेपी ने आरोप लगाया था कि आरएसएस और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है.
- हत्या का ये दौर थमना चाहिए.
- बीजेपी ने केरल के मुख्यमंत्री के खिलाफ भी मोर्चा खोल दिया था.
- वहीँ अब एक और आरएसएस कार्यकर्ता की मौत के बाद फिर से तनाव बढ़ता दिखाई दे रहा है.