हाल ही में राईट तो इनफार्मेशन के तहत डाली गयी याचीका पर पूर्व RBI गवर्नर रघुराम राजन व तत्कालीन RBI गवर्नर उर्जित पटेल की कुल कमाई का खुलासा हुआ है. इस खुलासे में कई ऐसी बातें है जिन्हें जानकार आप हैरान रह जाएंगे.
उर्जित पटेल के घर में कोई नौकर नहीं :
- हाल ही में RTI ने RBI के पूर्व व तत्कालीन गवर्नर की कुल कमाई का खुलासा किया है.
- दरअसल यह खुलासा RTI में डाली गयी याचिका पर किया गया है.
- जिसमे तत्कालीन गवर्नर जिन्होंने सितम्बर को अपना कार्यभार संभाला है, उनका कुल वेतन करीब 2 लाख है.
- वही पूर्व गवर्नर रघुराम राजन का कुल वेतन करीब 2.09 लाख था.
- बताया जा रहा है की राजन 2013 के सितम्बर से कायरत थे.
- तब उनका मासिक वेतन 1.69 लाख था जो 2014 में 1.78 हुई और 2015 में 1.87 लाख हुई.
- जिसके बाद अब इस साल जनवरी में उनका वेतन करीब 2.09 लाख हो गया था.
- इसके साथ ही RTI ने दोनों ही गवर्नरो को मिलने वाली रियातों का भी ब्योरा दिया है.
- जिसमे पूर्व गवर्नर राजन को मिलने वाली रियायते काफी बड़ी है.
- RTI के अनुसार राजन के पास करीब 3 सरकारी गाड़ियां थी जिनके साथ 4 ड्राईवर थे.
- वही राजन को करीब 2 सरकारी गाड़ियों के साथ 2 ड्राईवर मिले हैं.
- इसके अलावा राजन के कार्यकाल में उनके घर में करीब 10 नौकर थे जिनमे से एक केयर टेकर था.
- वही तत्कालीन गवर्नर उर्जित पटेल के घर में कोई नौकर नहीं ही व वे अपना सारा काम स्वयं करते हैं.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें