नोट बंदी का असर डोमेस्टिक शेयर मार्किट में सीधा सीधा देखने को मिल रहा है ।आज शेयर मार्किट खुलते ही शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसा कमज़ोर रह कर 67.67 स्तर पर नज़र आया । मुद्रा कारोबारियों की माने तो एक्सपोर्टर कि तरफ से डॉलर की मांग बनी रहने और अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद से रूपये पर लगातार दबाव बना हुआ है । बता दें कि पिछले शुक्रवार भारतीय रुपया तीन महीने में सबसे निचले स्तर पर रहा था। शुक्रवार को रुपया 62 पैसे कमजोर रहकर 67.25 के स्तर पर था । कल ‘गुरू नानक जयंती’ की वजह से मुद्रा बाजार बंद रहा था । इसके चलते भी शेयर मार्किट पर असर देखने को मिला है।
BSE का सेंसेक्स आज 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला
- नोट बंदी का सीधा असर डोमेस्टिक शेयर मार्किट में देखने को मिल रहा है ।
- आज शेयर मार्किट के खुलते ही शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 42 पैसा कमज़ोर नज़र आया ।
- 42 पैसा कमज़ोर रह कररुपया आज 67.67 स्तर पर नज़र आया ।
- कल गुरु नानक जयेंती के चलते मुद्रा बाजार बंद रहा।
- जिसके कारण भी शेयर मार्किट पर ख़ासा असर देखने को मिला है।
- यही नही BSE के सेंसेक्स में भी 1.28 प्रतिशत की गिरावट आई है ।
- बीएसई का सेंसेक्स 344.27 अंक की गिरावट के साथ 26474.55 अंक पर खुला।
ये भी पढ़ें :RBI ने नेपाल को दिया ज़ोरदार झटका , पुराने नोट बदलने से किया मना!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Mohammad Zahid
मैं @uttarpradesh.org का पत्रकार हूँ। तथ्यों को लिखने से मुझे कोई रोक नहीं सकता।नवाबों के शहर लखनऊ का हूँ इसलिए बुलंद आवाज़ भी उठाता हूँ तो बड़े एहतराम से....