गुरुग्राम के रायन इंटरनेशनल स्कूल में बीते दिन दूसरी क्लास में पढ़ने वाले छात्र प्रद्युम्न की हत्या पर केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि यह घटना स्कूलों और लोगों के लिए चेतावनी है.
गुरुग्राम हत्या पर बोले केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर-
- प्रद्युम्न की हत्या को केंद्रीय शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताया.
- उन्होंने कहा, यह घटना स्कूलों और लोगों के लिए एक चेतावनी है.
- आगे शिक्षा मंत्री ने कहा, ‘CBSE से रिपोर्ट मांगी है, रिपोर्ट मिलने पर कदम उठाएंगे.’
- ख़बरों के मुताबिक़, 7 वर्षीय प्रद्युम्न के साथ यौन शोषण की कोशिश हुई थी।
बस कंडक्टर हुआ गिरफ्तार :
- बच्चे की हत्या के आरोप में पुलिस ने स्कूल बस के कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।
- पुलिस के मुताबिक अशोक कुमार नाम के इस कंडक्टर ने स्कूल के बाथरूम में बच्चे के साथ पहले यौन शोषण की कोशिश की।
- जब मासूम डर कर चिल्लाने लगा तो कंडक्टर नाकाम होने पर बच्चे की गला रेतकर हत्या कर दी।
- पुलिस के मुताबिक आरोपी कंडक्टर ने अपना गुनाह कबूल लिया है।
- शुरुआती जांच में सामने आया है कि कंडक्टर ने इस वारदात को अकेले अंजाम दिया।
- बता दें कि आज आरोपी कंडक्टर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें… स्कूल परिसर में मिला दूसरी क्लास के बच्चे का शव
यह भी पढ़ें… गुरुग्राम : CNG कार में आग लगने से तीन युवकों की दर्दनाक मौत