बीते दिन ही पाकिस्तान को झटका देते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नवम्बर में इस्लामाबाद में होने वाले सार्क सम्मलेन में ना शामिल होने की जानकारी देशवासियों को दी थी। भारत के बाद कई और पड़ोसी देशों ने भारत का समर्थन करते हुए सार्क सम्मलेन में न शामिल होने का निर्णय किया है।
इस तरह तो रद्द हो जाएगा सम्मलेन :
- पीएम मोदी ने कहा कि सीमा पार से हो रहे आतंकवाद के कारण इस सम्मलेन में भाग लेना असंभव है।
- भारत का समर्थन करते हुए अफगानिस्तान, बांग्लादेश और भूटान ने भी सम्मेलन में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।
- सार्क चार्टर के नियमानुसार किसी एक देश के प्रमुख के शामिल नहीं होने पर सम्मेलन का आयोजन नहीं हो सकता है।
- विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत द्वारा सार्क के अध्यक्ष नेपाल को इस बात की जानकारी दे दी गयी है।
- विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने ट्वीट कर भारत के सम्मिलित ना होने की जानकारी दी।
यह भी पढ़े : माफिया शहाबुद्दीन की जमानत खारिज करने की याचिका पर सुनवाई आज !
- भारत ने कहा कि ऐसा सम्मलेन आतंकवाद मुक्त माहौल में होना चाहिए जिस कारण भारत इसमें सम्मिलित नहीं होगा।
- भारत के इस फैसले पर पाक ने सार्क सम्मेलन में भारत के न आने पर उन्हें उनका मामला कहा है।
- पाकिस्तानी प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं मिली है मगर भारत की घोषणा दुर्भाग्यपूर्ण है।
- गौरतलब है कि पिछले दिनों उरी में हुए आतंकी हमले में सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे।
- इस घटना के बाद से ही पूरे देश में पकिस्तान की कड़ी निंदा हो रही है।
यह भी पढ़े : सिंधु संधि रद्द होने की कयासों से सहमा पाक पहुंचा विश्व बैंक!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें