साल 2007 में हुए आरएसएस प्रचारक सुनील जोशी हत्याकांड मामले में सेशन कोर्ट का फैसला आ गया है,देवास जिले के कोर्ट ने सबूतों के अभाव में इस हत्याकांड में आरोपित साध्वी प्रज्ञा भारती समेत सारे आरोपियों को बरी कर दिया है.
जस्टिस राजीव कुमार आप्टे की अध्यक्षता में सुनवाई
- संघ के पूर्व प्रचारक सुनील जोशी की 29 दिसंबर 2007 को
- गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी.
- इस हत्या पर विरोध प्रदर्शन उग्र हो गए थे पथराव से लेकर कर्फ्यू जैसे हालात पैदा हो गए थे.
- जस्टिस राजीव कुमार आप्टे इस केस में सुनवाई कर् रहे थे.
- सबूतों के अभाव में इन सबकी रिहाई पर मुहर लगी है.
- साध्वी प्रज्ञा भारती समेत आठ आरोपियों को इस मामले में बरी कर दिया गया है.
एनआईए द्वारा की गयी थी जांच
- इस हत्याकांड की जांच नेशनल इनवेस्टीगेशन एजेंसी द्वारा की गयी थी.
- मध्य प्रदेश हाई कोर्ट द्वारा जांच के आदेश दिए गए थे
- पिछली सुनवाई में खराब स्वास्थ्य के कारण प्रज्ञा सिंह सुनवाई में आ नहीं पाई थीं.
- इस केस की सुनवाई दस साल से हो रही है.
- जिसमें केवल दो बार ही आरोपी प्रज्ञासिंह ठाकुर देवास अदालत में पेश हुई हैं.
- प्रज्ञासिंह ठाकुर सहित इस हत्याकांड में आठ आरोपी हैं.
- कुछ जमानत पर थे तो कुछ जेल में बंद थे.
- इन सारे आरोपियों को बरी कर दिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें