जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव के ‘सांझी विरासत बचाओ’ सम्मेलन में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पहुंचे। इस कार्यक्रम में वह केंद्र सरकार और राष्ट्रीय स्वंय संवक संघ (RSS) पर जमकर बरसे हैं। कहा अगर मिलकर लड़ गये तो ये दिखाई नही देंगे।
राहुल गांधी ने RSS पर जमकर साधा निशाना :
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आरएसएस पर जमकर निशाना साधा है।
- उन्होंने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि देश को देखने के दो तरीके होते हैं।
- एक कहता है कि ये देश मेरा है, एक कहता है कि मैं इस देश का हूं, हममें और आरसएस में यही फर्क है।
- कहा कि आरएसएस कहती है कि ये देश हमारा है, तुम इसके नही हो।
- पिछले दिनों गुजरात में दलितों की पिटाई पर राहुल ने संघ पर हमला बोला।
- कहा गुजरात में दलितों की पिटाई की और कहा कि देश हमारा है तुम इसके नही हो।
- आगे कहा कि RSS जानती है कि RSS की विचारधारा भारत में चुनाव नहीं जीत सकती तो वो लोग हर संस्थान में अपने लोगों को डाल रहे हैं।
- संविधान में लिखा है कि एक व्यक्ति एक वोट।
- जो संविधान देता है उसको आरएसएस खत्म करना चाहता है, संविधान बदलना चाहता है।
- कहा जब तक आरएसएस ने भारत में राज नहीं किया तब तक झंड़े का सलाम नही किया।
किसान मुद्दे पर वित्त मंत्री को लिया आड़े-हाथ :
- कांग्रेस उपाध्यक्ष ने किसान मुद्दे को लेकर वित्त मंत्री अरुण जेटली को आड़े- हाथ लिया।
- कहा जेटली जी लोकसभा में कहते हैं कि कर्ज माफ करना हमारी पॉलिसी नहीं है।
- राहुल ने कहा कि किसान मर जाएं लेकिन उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।
मोदी जहां जाते हैं झूठ बोलते हैं :
- आरएसएस और वित्त मंत्री पर बरसने के बाद राहुल गांधी पीएम मोदी की तरफ बढ़े।
- कड़े स्वर में कहा कि मोदी जी ‘मेक इन इंडिया’ दिया लेकिन ज्यादातर चीजें ‘मेड इन चाइना’ है।
- सच्चाई यह है कि मोदी जी का मेक इन इंडिया विफल रहा है।
- पीएम मोदी जहां भी जाते हैं कुछ न कुछ झूठ बोलते हैं।
- अगर हम मिलकर लड़ गये तो ये दिखाई नही देंगे।