राष्ट्रपति चुनाव को लेकर कांग्रेस वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने सलाह देते हुए कहा कि अगर कांग्रेस-भाजपा के उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा कर आम सहमति बनती है तो यह देशहित के लिए बड़ा फैसला होगा।
कांग्रेस-बीजेपी के सहमति से बने राष्ट्रपति-
- कांग्रेस वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने राष्ट्रपति चुनाव को लेकर एक खास सलाह दी।
- पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि बीजेपी और कांग्रेस को मिलकर राष्ट्रपति चुनाव के लिए मिलकर उम्मीदवार तय करना होगा।
- राष्ट्रपति पद के लिए कांग्रेस-भाजपा को मिलकर उम्मीदवार के नाम पर चर्चा करनी होगी।
- सलमान खुर्शीद के अनुसार दोनों पार्टियों द्वारा मिलकर लिए गए फैसला देश के हित में होगा।
तीन तलाक कोई मुद्दा नहीं-
- पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि तीन तलाक कोई मुद्दा ही नहीं है।
- उन्होंने कहा कि केवल बीजेपी इस मुद्दे को तुल दे रही है।
सरकार को पाकिस्तान से बात करनी चाहिए-
- घाटी के मामले पर सलमान खुर्शीद ने कहा कि आतंकी हमले और पत्थरबाज़ी दोनों अलग-अलग मसले है।
- उन्होंने कहा कि बगैर संवाद के मसला हल होने वाला नहीं है।
यह भी पढ़ें: कार्यकाल खत्म होने से पूर्व राष्ट्रपति ने खारिज की दो और दया याचिकाएं!
यह भी पढ़ें: राष्ट्रपति के लिए पहली पसंद मोहन भागवत, दूसरी MS स्वामीनाथन-उद्धव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें