जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकियों द्वारा किये गए हमले को सेना ने नाकाम कर दिया है. बता दें कि इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है. बता दें कि सेना को हथियार बरामद हुए हैं. साथ ही यह मुठभेड़ अभी जारी है.
क्षेत्र का किया गया घेराव :
- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सेना द्वारा एक आतंकी हमले को नाकाम कर दिया गया है.
- बता दें कि यहाँ पर सेना द्वारा इस हमले का भरपूर जवाब दिया गया है.
- जिसके बाद इस दौरान सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया है.
- यही नहीं सेना द्वारा पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया है और यह मुठभेड़ अभी जारी है.
- सेना द्वारा इस ऑपरेशन के दौरान दो हथियारों को भी बरामद किया गया है.
- जिसके बाद सेना पूरे क्षेत्र की जांच में जुटी है साथ ही पता लगा रही है कि और आतंकी छिपे तो नहीं हैं.
- आपको बता दें कि घाटी में आतंकियों द्वारा आये दिन सेना को निशाना बनाया जा रहा है.
- ऐसे में सेना पूरी कोशिश कर रही है कि इन आतंकियों को किसी तरह से पीछे खदेड़ा जा सके.
- जिसके बाद सेना द्वारा भी इन आतंकी हमलों का भरपूर जवाब दिया जा रहा है.
- बता दें कि हाल ही में आतंकियों द्वारा दो बार यहाँ के अनंतनाग में हमला किया गया है.
- पहले हमले में पुलिस की एक चौकी को निशाना बनाया गया था जिसमे छह पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे.
- इन शहीद हुए पुलिसकर्मियों में से एक थाने के SHO भी थे जिनका नाम फ़िरोज़ अहमद डार है.
- बता दें कि उन्होंने बड़ी बहादुरी से अपने साथियों की जान बचाते हुए आतंकियों का सामना किया.
- इस आतंकी हमले में उन्होंने अपने सीने पर छह गोलियां खायी और मोर्चा सँभालते रहे.
- जिसके बाद बहुत देर तक बहादुरी से लड़ने के बाद उन्होंने देश को अलविदा कह दिया.
यह भी पढ़ें : अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस : थल और नौसेना के जवानों ने भी किया योग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें