असम में भाजपा विधायक दल के नेता चुने गये सर्बानंद सोनोवाल ने यहां गुवाहटी में मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इससे पहले सोमवार को सर्बानंद सोनेवाल, राम माधव और हेमंता विश्वशर्मा के बीच कैबिनेट के गठन को लेकर लंबी बातचीत हुई। जिसके बाद तय विधायकों ने कैबिनेट मंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की।

भव्य शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल पीबी आचार्य ने सर्बानंद सोनोवाल को मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

  • राज्य में पहली बार बनी है, भाजपा की सरकार।
  • हेमंत बिस्व शर्मा ने ली मंत्री पद की शपथ
  • अतुल बोरा ने ली मंत्री पद की शपथ
  • प्रमिला रानी ब्रह्मा ने ली मंत्री पद की शपथ
  • परिमल सुक्रबैद्य ने ली मंत्री पद की शपथ
  • चंद्रमोहन पटवारी ने ली मंत्री पद की शपथ
  • केशव मोहंता ने ली मंत्री पद की शपथ
  • रिहोन दैमारी ने ली मंत्री पद की शपथ
  • रंजीत दत्ता ने ली मंत्री पद की शपथ।
  • नबा कुमार डोले ने ली मंत्री पद की शपथ।
  • पल्लब लोचन दास ने ली मंत्री पद की शपथ

    sonwal

प्रधानमंत्री और कई प्रदेशों के मुख्यमंत्री हुए शामिलः

शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, जनरल वीक सिंह, मार्गदर्शक मंडल के नेता लालकृष्ण आडवानी के अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, पंजाब के उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू, और अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी शिरकत की। इसके साथ ही भाजपा के कई बड़े नेता भी मौजूद रहें।

बतौर मुख्यमंत्री कई चुनौतियां कर रहीं हैं इंतजारः

असम के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का  सर्बानंद सोनोवाल के राहें आसान नहीं हैं, यहां पर सोनोवाल को विपक्ष से कम अपनों से जयदा चुनौती मिलेने के आसार हैं, देखना होगा वह इन चुनौतियो से कैसे पार पाते हैं।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें