तमिलनाडु की AIADMK पार्टी की मुखिया रहीं शशीकला कि मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एक ओर जहाँ वे तमिलनाडु के मुख्यमंत्री पद का दावा कर रही थीं, वहीँ उनपर आय से अधिक संपत्ति के मामले में जेल की हवा खानी पड़ेगी, इसी बीच उनके खिलाफ एक और मामला दर्ज हो गया है. बता दें कि यह मामला अपहरण का है.
पार्टी विधायक ने जबरन रिसोर्ट ने रखने का लगाया आरोप :
- तमिलनाडु की सत्ताधारी पार्टी AIADMK में घमासान थमने का नाम नहीं ले रही है.
- जहाँ एक ओर चिनम्मा को आय से अधिक संपत्ति मामले में आज सरेंडर होना था,
- वहीँ दूसरी ओर अब उनकी मुश्किल और बढ़ गयी है.
- बता दें कि सीएम पद को हांसिल करने के लिए शशिकला ने जिन विधायको को रिसोर्ट में भेजा था.
- उनमे से अब एक विधायक ने शशिकला के खिलाफ अपहरण की FIR दर्ज कराई है.
- दरअसल विधायक एसएस सरवानन के अनुसार उन्हें जबरन रिसोर्ट में रखा गया था.
- जिसके बाद तमिलनाडु पुलिस ने शशिकला के खिलाफ यह मामला दर्ज कर लिया है.
- यह मामला उस विधायक द्वारा चेन्नई के कांचीपुरम पुलिस थाने में कराया गया है.
- आपको बता दें कि सीएम पद के लिए शशिकला का साथ देने वाले विधायकों को रिसोर्ट भेजा गया था.
- ऐसा इसलिए किया गया था ताकि किसी तरह की खरीद-फरोख्त न की जा सके.
- बता दें कि इससे पहले शशिकला पर इलज़ाम लगा था कि उन्होंने विधायकों को बंधक बनाया हुआ है.
- जिसको तमिलनाडु पुलिस द्वारा कोर्ट में पूर्णत खारिज कर दिया गया था.
- परंतु अब पुलिस के एक विधायक ने नाटकीय ढंग से वहां से बच निकलने की बात कही है.
- जिसके बाद इस मामले में FIR दर्ज होने के साथ ही एक रोचक मोड़ ले लिया है.
- साथ ही शशिकला पर इस मामले के तहत FIR दर्ज कर ली गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें