[nextpage title=”RBI removes limit” ]
8 नवंबर को सरकार द्वारा नोटबंदी का निर्णय लिया गया था. जिसके तहत चलन में रहे बड़े 500 व 1000 के नोटों को चलन से हटा दिया गया था साथ ही इसके इस्तेमाल पर प्रतिबंध भी लगा दिया गया था. जिसके बाद अब भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा खातों पर लागी इन सभी सीमाओं को हटा दिया गया है.
दो चरणों में हटेंगी सीमाएं :
[/nextpage]
[nextpage title=”RBI removes limit2″ ]
- भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा बचत खातों पर लगी सीमाएं हटा दी गयी हैं.
- बताया जा रहा है कि यह सीमाएं अब आगामी 13 मार्च से सभी बचत खातों से हट जायेंगी.
- आपको बता दें कि इससे पहले केंद्रीय बैंक ने यह सीमा करंट खातों से हटाई थी,
- परंतु बचत खाताधारकों को थोड़ा और समय इंतज़ार करने के लिए कहा गया था.
- जिसके बाद अब खबर हैं कि बैंक द्वारा बचत खातों पर से भी सभी सीमाओं को हटा दिया गया है.
- आपको बता दें कि इस सीमा के अंत के लिए 13 मार्च तारीख का चयन किया गया है.
- आपको बता दें कि इन सीमाओं को हटाने के लिए बैंक ने दो चरणों का चयन किया है
- जिसके तहत पहले चरण में एक हफ्ते में पैसे निकालने की लिमिट 24,000 से बढाकर 50,000 की जायेगी.
- जिसे बाद में आगामी 13 मार्च को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.
- बता दें कि इससे पहले बचत खाताधारक एक हफ्ते में केवल 24000 रूपये ही निकाल पा रहे थे.
[/nextpage]